'PoK खाली करे पाकिस्तान', भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख को चेताया; दिया दो टूक जवाब

India Slams Pakistan Over Kashmir Issue: भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की हालिया टिप्पणियों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कश्मीर इस्लामाबाद की 'गले की नस' है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पड़ोसी देश को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान का 'कश्मीर के साथ एकमात्र संबंध' अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्र को खाली करना है।

MEA India

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

India Slams Pakistan Over Kashmir Issue: भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की हालिया टिप्पणियों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कश्मीर इस्लामाबाद की 'गले की नस' है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पड़ोसी देश को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान का 'कश्मीर के साथ एकमात्र संबंध' यही है कि वह अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्र को खाली करे।

'PoK भारत का अभिन्न अंग'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कोई विदेशी चीज कैसे हमारे गले में फंस सकती है? यह भारत का केंद्र शासित प्रदेश है। इसका पाकिस्तान के साथ एकमात्र संबंध यही है कि वह अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्रों को खाली करे।

यह भी पढ़ें: 'जवाबी टैरिफ' पर रोक के बीच भारत आ रहे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस; PM मोदी से करेंगे मुलाकात

PAK को असम CM का करारा जवाब

इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की हालिया टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भारत सच्चाई को स्वीकार करे और पाकिस्तान से घनिष्ठ संबंध बनाने की उम्मीद छोड़ दे। उन्होंने कहा कि यह परिप्रेक्ष्य द्वि-राष्ट्र सिद्धांत को पुष्ट करता है, जिसने 1947 में पाकिस्तान के निर्माण की नींव रखी।

मेहुल चोकसी पर क्या बोले जायसवाल

भगोड़े हीरा कोराबारी मेहुल चोकसी के मुद्दे पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि हमारे प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर मेहुल चोकसी को गिरफ्तार किया गया है। हम उसके प्रत्यर्पण पर बेल्जियम पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited