mPassport Police App: अब 'पासपोर्ट' का पुलिस वेरिफिकेशन होगा आसान, बचेगा 'समय' भी, जानें कैसे

Passport Police Verification: सरकार ने एक नया मोबाइल एप लॉन्च किया जिसकी मदद से अब पासपोर्ट का पुलिस वेरिफिकेशन आसान होगा, ना सिर्फ ये बल्कि इससे आपका समय भी बचेगा, इसे सरकार का काफी अहम कदम माना जा रहा है।

अब पासपोर्ट का पुलिस वेरिफिकेशन आसान होगा

मुख्य बातें
  1. पासपोर्ट जारी करने की समय-सीमा को दस दिनों तक कम कर देगा
  2. इस App की मदद से पासपोर्ट प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होगी
  3. पुलिस वेरिफिकेशन और जमा रिपोर्ट की पूरी प्रक्रिया को पेपरलेस बनाने में सक्षम

Passport Latest News: केंद्र सरकार ने पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया (Passport Police Verification) को तेज करने के लिए 'एमपासपोर्ट पुलिस ऐप' (mPassport Police App) लॉन्च किया है। यह कदम न केवल पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा बल्कि पासपोर्ट को समय पर अपडेट करने और जारी करने में भी मदद करेगा, अधिकारियों के अनुसार, एप की मदद से पासपोर्ट जारी करने की समय-सीमा को दस दिनों तक कम कर देगा, साथ ही पासपोर्ट प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होगी।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने घोषणा की कि उसने पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली को और कारगर बनाने और तेज करने के लिए एक 'एमपासपोर्ट पुलिस ऐप' पेश किया है। दिल्ली में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने कहा, पुलिस सत्यापन पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली का एक अभिन्न अंग है। प्रक्रिया को कारगर बनाने और तेज करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इस प्रक्रिया को और तेज करने के लिए, विदेश मंत्रालय ने एमपासपोर्ट पुलिस ऐप पेश किया है।

End Of Feed