VIDEO:मीरा से बना आरव ,अपनी ही स्टूडेंट से रचाई शादी, लेडी टीचर ने कराया Gender Change,अजब प्रेम की गजब कहानी

rajasthan Gender Change Case: मीरा का जेंडर चेंज कराने के दौरान 3 वर्ष तक स्टूडेंट कल्पना ने रखा था ख्याल, अब कल्पना और जेंडर चेंज कराने के बाद आरव (मीरा) बने एक दूसरे के हमसफर।

भंवर पुष्पेंद्र की रिपोर्ट

संबंधित खबरें

भरतपुर जिले के डीग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगला मोती में शारीरिक शिक्षक मीरा कुंतल (जेंडर चेंज कराने के बाद अब आरव) लड़का बन गई हैं। लोग अब उसे मीरा नहीं आरव कुंतल के नाम से ही बुलाते हैं।मीरा पैदा तो लड़की के रूप में हुई थी मगर उसके हाव-भाव लड़कों जैसे थे। वह पहनावा भी लडकी जैसा ही पहनती थी। चिकित्सकों की राय में इसे डिस्फोरिया कहा जाता है। मीरा (आरव) की दिल्ली के एक हॉस्पिटल में 25 दिसंबर, 2019 से 2021 तक जेंडर चेंज की सर्जरी चली।

संबंधित खबरें

इन तीन वर्ष में मीरा की स्टूडेंट कल्पना ने पूरा ख्याल रखा। इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और जेंडर चेंज कराने के बाद दोंनो मे प्यार एक दूसरे के प्रति बढता गया । हाल ही 4 नवंबर को कल्पना व आरव परिणय सूत्र में बंध गए। आरव के पिता वीरी सिंह ने बताया कि मीरा उनकी चार बेटियों में सबसे छोटी थी। मीरा यानि की आरव को अब उसकी बहनें बतौर भाई राखी बांधती हैं और भांजे उन्हें मामा कहकर बुलाते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed