VIDEO:मीरा से बना आरव ,अपनी ही स्टूडेंट से रचाई शादी, लेडी टीचर ने कराया Gender Change,अजब प्रेम की गजब कहानी
rajasthan Gender Change Case: मीरा का जेंडर चेंज कराने के दौरान 3 वर्ष तक स्टूडेंट कल्पना ने रखा था ख्याल, अब कल्पना और जेंडर चेंज कराने के बाद आरव (मीरा) बने एक दूसरे के हमसफर।
भंवर पुष्पेंद्र की रिपोर्टसंबंधित खबरें
भरतपुर जिले के डीग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगला मोती में शारीरिक शिक्षक मीरा कुंतल (जेंडर चेंज कराने के बाद अब आरव) लड़का बन गई हैं। लोग अब उसे मीरा नहीं आरव कुंतल के नाम से ही बुलाते हैं।मीरा पैदा तो लड़की के रूप में हुई थी मगर उसके हाव-भाव लड़कों जैसे थे। वह पहनावा भी लडकी जैसा ही पहनती थी। चिकित्सकों की राय में इसे डिस्फोरिया कहा जाता है। मीरा (आरव) की दिल्ली के एक हॉस्पिटल में 25 दिसंबर, 2019 से 2021 तक जेंडर चेंज की सर्जरी चली। संबंधित खबरें
इन तीन वर्ष में मीरा की स्टूडेंट कल्पना ने पूरा ख्याल रखा। इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और जेंडर चेंज कराने के बाद दोंनो मे प्यार एक दूसरे के प्रति बढता गया । हाल ही 4 नवंबर को कल्पना व आरव परिणय सूत्र में बंध गए। आरव के पिता वीरी सिंह ने बताया कि मीरा उनकी चार बेटियों में सबसे छोटी थी। मीरा यानि की आरव को अब उसकी बहनें बतौर भाई राखी बांधती हैं और भांजे उन्हें मामा कहकर बुलाते हैं।संबंधित खबरें
कल्पना दुबई में खेलने जाएगी
कल्पना कबड्डी की होनहार खिलाड़ी है। डीग के गांव नगला मोती निवासी कल्पना ने 10वीं में पढ़ाई के दौरान कबड्डी कोच मीरा कुंतल (अब आरव) के निर्देशन में पहली बार राज्य स्तर पर कबड्डी में परचम फहराया। कल्पना ने कक्षा 11वीं व 12वीं में भी स्टेट लेवल पर खेलने के साथ ग्रेजुएशन के दौरान नेशनल लेवल पर 2021 में दमखम दिखाया। कल्पना अब जनवरी में इंटरनेशनल प्रो-कबड्डी में भाग लेने दुबई जाएगी।संबंधित खबरें
आरव भी नेशनल प्लेयर
राजकीय माध्यमिक स्कूल. नगला मोती में शारीरिक शिक्षक मीरा कुंतल (आरव) भी उत्कृष्ट खिलाड़ी रही है। मीरा क्रिकेट में नेशनल लेवल पर 3 एवं हॉकी में 4 बार खेल चुकी है। अब आरव यानि के जेंडर चेंज से पहले मीरे अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को कबड्डी और वालीबॉल की कोचिंग दे रही हैं।संबंधित खबरें
दोनों के इस अजब प्रेम की गजब दास्तां की चर्चा हो रही है। पूरे भरतपुर जिले में आरव और कल्पना की शादी का जिक्र है। सभी लोग आरव और कल्पना को बधाइयां दे रहे हैं। आरव फिलहाल में अपने परिवार के साथ डीग कस्बे में रहता है और पास के ही नगला मोती विद्यालय में शारीरिक शिक्षक है। आरव ने जेंडर चेंज कराने के बाद अपने विभाग में भी सभी फाइलों में मीरा से आरव नाम के लिए प्रक्रिया जारी करवाई थी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited