Meerut Metro: शानदार डिब्बे, रॉयल लुक...120 KM की स्पीड से दौड़ेगी मेरठ मेट्रो, दुहाई डिपो पहुंचा 'ट्रेन' का पहला सेट

Meerut Metro: मेरठ मेट्रो का पूरा कॉरिडोर 13 स्टेशनों के साथ-साथ 23 किलोमीटर की लंबाई पर फैसला हुआ है। इन स्टेशेनों का काम भी तेज गति से चल रहा है। अब जब ट्रेन सेट दुहाई डिपो पहुंच गए हैं, तो जल्द ही उनके ट्रायल रन की भी तैयारी की जा रही है।

मेरठ मेट्रो

Meerut Metro: मेरठ मेट्रो का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। मेट्रो का पहला ट्रेन सेट गाजियाबाद के दुहाई डिपो पहुंच चुका है। तीन कोच वाले इस ट्रेन सेट को बड़े-बड़े ट्रेलरों पर लादकर यहां तक पहुंचाया गया है। अब इन ट्रेनों को असेंबल किया जाएगा, जिसके बाद ये कई तरह की टेस्टिंग से गुजरेंगे। बता दें, हाल ही में NCRTC के एमडी विनय कुमार सिंह ने मेरठ मेट्रो ट्रेनसेट के फर्स्ट लुक का अनावरण किया था।

बता दें, मेरठ मेट्रो के ट्रेन सेट को आधुनिक तरीके से मेक इन इंडिया मुहिम के तहत तैयार किया गया है। यह ट्रेन सेट मॉर्डन डिजाइन का तो है ही, साथ ही कम ऊर्जा खपत, लाइटवेट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, एटीपी, एटीसी और एटीओ तकनीक से लैस है। जानकारी के मुताबिक, मेठ मेट्रो की अधिकतम गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा है यानी यह किसी भी सेमी हाईस्पीड ट्रेन के बराबर है।

Meerut Metro

जल्द ही होगा ट्रायल रन

मेरठ मेट्रो का पूरा कॉरिडोर 13 स्टेशनों के साथ-साथ 23 किलोमीटर की लंबाई पर फैसला हुआ है। इन स्टेशेनों का काम भी तेज गति से चल रहा है। अब जब ट्रेन सेट दुहाई डिपो पहुंच गए हैं, तो जल्द ही उनके ट्रायल रन की भी तैयारी की जा रही है। बता दें, मेरठ मेट्रो में एसी के साथ यात्रियों के लिए आरामदायक सफर और सामान रैक, ग्रैब हैंडल, यूएसबी डिवाइस चार्जिंग जैसी कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।

End Of Feed