ऋृषि सुनक की कामयाबी में झारखंड के 19 साल के प्रज्जवल का खास रोल ! जानें कनेक्शन
Prajwal Pandey in Rishi Sunak Team: ऋृषि सुनक की सफलता की कहानी में 19 साल के भारतीय मूल के युवा का नाम जुड़ गया है। अगस्त 2022 में जब ऋृषि सुनक प्रधानमंत्री पद के चुनावों में उतरे तो पार्टी की ओर से प्रज्जवल पांडेय को 30 सदस्यीय मुख्य अभियान टीम में शामिल किया गया।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक
- प्रज्जवल सुनक के चुनावी अभियान के दौरान कम्युनिकेशन और आउटरीच डिवीजन का हिस्सा थे ।
- उनके दादा झारखंड के सिंदरी में रहते हैं, जबकि उनके माता-पिता लंदन में रहते हैं।
- प्रज्जवल का गांव बिहार के सीवान में है।
कंजर्वेटिव पार्टी के मुख्य अभियान टीम में हुए थे शामिल
संबंधित खबरें
अगस्त 2022 में जब ऋृषि सुनक प्रधानमंत्री पद के चुनावों में उतरे तो पार्टी की ओर से प्रज्जवल को 30 सदस्यीय मुख्य अभियान टीम में शामिल किया गया। साल 2019 में मात्र 16 साल की उम्र में ही कंजर्वेटिव पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं। इसके पहले वह साल 2019 में यूनाइटेड किंगडम के यूथ पार्लियामेंट के निर्वाचित सदस्य भी रिकॉर्ड मतों से चुने जा चुके हैं। यही नहीं युवा संसद सदस्य के रूप में ब्रिटिश संसद में भाषण भी दे चुके हैं। प्रज्जवल पांडेय के पिता राजेश पांडेय ब्रिटेन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वहीं उनकी मां मनीषा शिक्षिका हैं। जबकि उनकी बहन प्रांजल कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से MBBS की पढ़ाई कर रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए राजेश ने फोन पर बताया कि सुनक के चुनाव अभियान के दौरान प्रज्जवल फ्यूचर टैक्स, इनकम, शिक्षा, विदेश नीति और रक्षा नीतियों के बारे में चर्चाएं करते थे। उनके अनुसार अभियान के दौरान प्रज्जवल कम्युनिकेशन और आउटरीच डिवीजन का हिस्सा थे और वह लगातार सांसदों, मंत्रियों और सुनक के साथ चर्चा करते थे।
बिहार-झारखंड से क्या है कनेक्शन
प्रज्जवल के दादा बागीश दत्त पांडेय नौकरी के सिलसिले में झारखंड के सिंदरी में आए थे और वह यहीं रहते हैं। जबकि, वह मूल रूप से सीवान जिले के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रज्वल अपने माता-पिता के साथ करीब एक दशक से ब्रिटेन में रहते हैं। इनके परिवार के लोगों का अक्सर सीवाना आना-जाना रहता है। प्रज्जवल के पिता के अनुसार एसेक्स के चेम्सफोर्ड में स्थित किंग एडवर्ड VI ग्रामर स्कूल में पढ़ाई की है। इसके पहले 2019 में चेम्सफोर्ड यूथ स्ट्रैटेजी ग्रुप के वह वाइस चेयरमैन रह चुके हैं। और साल 2020 में एसेक्स क्लाइमेट कमीशन के को-चेयरमैन की भूमिका भी निभा चुके हैं। प्रज्जवल के दादा बागीश दत्त के अनुसार वह पढ़ने में तेज होने के साथ-साथ सामिजिक कार्यों में भी काफी तेज हैं। यह देखकर हमें काफी खुशी होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बिहार के बेतिया में 'जहरीली शराब' पीने से सात लोगों की मौत, जांच के आदेश
Sambhal Violence: पुलिस ने 10 और लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 70 पर कसा शिकंजा
'सैफ अली पर हमले में बांग्लादेशी घुसपैठिए के शामिल होने की बात जानकर केजरीवाल हैं चुप', भाजपा का तंज
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited