Meghalaya Election Result 2023 Date, Time: मेघालय चुनाव का रिजल्ट आज, जानें- कब शुरू होगी काउंटिंग

Meghalaya Election Result 2023 (मेघालय विधानसभा चुनाव नतीजे, मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम 2023) Date and Time: चुनाव आयोग ने बताया कि सोमवार को हुई वोटिंग में कुल 21.6 लाख मतदाताओं में से 85.17 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। मुख्य निवार्चन अधिकारी ने बताया कि कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, 'राज्य में बिना डाक मतपत्र के 85.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हुआ और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।'

मेघालय में सोमवार को 59 सीटों पर हुई वोटिंग।

Meghalaya Election Result 2023 (मेघालय विधानसभा चुनाव नतीजे 2023) Date and Time: मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा की 59 सीटों के लिए मतदान हुआ। वैसे तो राज्य में विधानसभा की 60 सीटें हैं लेकिन सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र में एक उम्मीदवार की मृत्यु के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था। विधानसभा की 59 सीटों के लिए राज्य में कुल 369 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला दो मार्च को होगा। इस बार चुनाव में रिकॉर्ड 85.17 फीसदी मतदान हुआ। वोटों की गिनती 2 मार्च की सुबह आठ बजे शुरू होगी।

राज्य में 85.17 प्रतिशत मतदान हुआचुनाव आयोग ने बताया कि सोमवार को हुई वोटिंग में कुल 21.6 लाख मतदाताओं में से 85.17 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। मुख्य निवार्चन अधिकारी ने बताया कि कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, 'राज्य में बिना डाक मतपत्र के 85.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हुआ और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।' उन्होंने बताया कि मतगणना दो मार्च को राज्य भर के 13 केंद्रों पर होगी। विभिन्न चैनल ने अपने एक्जिट पोल में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा रहने का अनुमान जताया है।

एग्जिट पोल्स में त्रिशंकु विधानसभा के आसारटाइम्स नाउ-ईटीजी और इंडिया टुडे-माय एक्सिस ने राज्य में त्रिशंकु विधानसभा रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा जीत के प्रति आश्वस्त हैं। इंडिया टुडे-माय एक्सिस ने अनुमान लगाया है कि एनपीपी को 18-24 सीट मिलेगी, जो बहुमत के आंकड़े से कम होगा, जिसके चलते उसे अन्य दलों से समर्थन लेना पड़ेगा। जी न्यूज-मैट्रिज एग्जिट पोल में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 21 से 26 सीट मिलने और सत्ता में बरकरार रहने का अनुमान लगाया गया है।

End Of Feed