Tripura, Meghalaya, Nagaland exit poll 2023: कब और कहां देखें यहां के एक्जिट पोल और चुनाव नतीजे

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सोमवार शाम को आयेंगे, त्रिपुरा में चुनाव 16 फरवरी को हुए थे, दो अन्य पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ है।

प्रतीकात्मक फोटो

मेघालय में, सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी, जो पिछले पांच वर्षों से सत्तारूढ़ गठबंधन का नेतृत्व कर रही है, पूर्व सहयोगी भाजपा, विपक्षी टीएमसी और अन्य क्षेत्रीय दलों के खिलाफ अकेले लड़ रही है।

नागालैंड में, भाजपा 20:40 सीटों के बंटवारे की व्यवस्था पर सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ चुनाव लड़ रही है। नेफ्यू रियो एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं। 2003 तक राज्य में सत्ता में रही कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

End Of Feed