चर्च में घुसकर लगाया जय श्रीराम का नारा, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, अब पुलिस तलाश में जुटी

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने इस कृत्य की निंदा की है और कहा कि इस मामले में प्रशासनिक कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं, जिसमें एक व्यक्ति ने लोगों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बिगाड़ने का प्रयास किया।

church

चर्च में जय श्रीराम का नारा (File photo- PTI)

Jai Shri Ram slogan in Church: मेघालय पुलिस ने ईस्ट खासी हिल्स जिले में एक गिरजाघर में जबरन घुसकर, वहां जय श्रीराम का नारा लगाकर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति गुरुवार को मावलिननॉन्ग गांव के गिरजाघर में घुस गया और जय श्रीराम का नारा लगाते हुए इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने इस कृत्य की निंदा की है और कहा कि इस मामले में प्रशासनिक कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं, जिसमें एक व्यक्ति ने लोगों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बिगाड़ने का प्रयास किया।

आरोपी की तलाश तेज

मुख्यमंत्री ने कहा, यह कृत्य जानबूझकर किया गया प्रतीत होता है। हम राज्य सरकार के तौर पर किसी को भी सामाजिक, धार्मिक और सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने से रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कानूनी कार्रवाई जारी है। ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक सिल्वेस्टर नॉन्गटिंगर ने बताया कि इस संबंध में शिकायत दर्ज होने के बाद हमने इंस्टाग्राम पर आकाश सागर नामक व्यक्ति के खिलाफ पिनुरसला थाने में मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और दोषी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता एंजेला रंगद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि सागर ने जानबूझकर और पूर्व नियोजित तरीके से अतिक्रमण किया व गैर-ईसाई गीत गाए, नारे लगाए। यह कृत्य जानबूझकर सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने, धार्मिक स्वतंत्रता के सभी संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करते हुए अल्पसंख्यक संस्कृति का अपमान करने के इरादे से किया गया प्रतीत होता है।

हिंदू संगठन ने भी की निंदा

राज्य के एक प्रभावशाली हिंदू संगठन सेंट्रल पूजा कमेटी (CPC) ने इस कृत्य की निंदा की है। सीपीसी अध्यक्ष नब भट्टाचार्य ने कहा, हमें सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो को देखकर दुख हुआ। यह घटना इस शांतिप्रिय राज्य में सभी की धार्मिक भावनाओं को आहत करती है। हम आरोपी व्यक्ति के कृत्य की निंदा करते हैं और पुलिस से आरोपी के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।

भारतीय जनता पार्टी की मेघालय इकाई के मुख्य प्रवक्ता एम. खारकरांग ने कहा, ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतों के खिलाफ उचित उपाय किए जाने चाहिए और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसे शरारती कृत्य करने वालों को उचित सजा मिले। मेघालय पुलिस ने होटलों, होमस्टेऔर टूर ऑपरेटर से कहा है कि अगर उनके पास आकाश सागर के बारे में कोई जानकारी है तो वे पुलिस को इसकी सूचना दें। (PTI-Bhasha Input)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
Manmohan Singh Memorial दिल्ली में मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह होगी आवंटित गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी

Manmohan Singh Memorial: दिल्ली में मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह होगी आवंटित; गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी

हमारे परिवार पुरखों की बनाई हुई है संभल की 150 साल पुरानी बावड़ी पर पूर्व सांसद ने जताया मालिकाना हक

'हमारे परिवार, पुरखों की बनाई हुई है', संभल की 150 साल पुरानी बावड़ी पर पूर्व सांसद ने जताया मालिकाना हक

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी इन रास्तों पर जाने से करें परहेज

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से करें परहेज

28 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ आज निगम बोध घाट पर होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार हरियाणा के सभी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित

28 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़: आज निगम बोध घाट पर होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, हरियाणा के सभी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित

दिल्ली में बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक पर जगह ढूंढने में लगेगा समय कांग्रेस की मांग- जहां अंत्येष्टि वहीं स्मारक

दिल्ली में बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक, पर जगह ढूंढने में लगेगा समय; कांग्रेस की मांग- 'जहां अंत्येष्टि वहीं स्मारक'

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited