Meghalaya: कोनराड संगमा ने मंत्रियों को बांटे विभाग, जानें किसे क्या मिला

मेघालय में कोनराड संगमा सरकार ने मंत्रियों के विभाग का बंटवारा कर दिया है। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं।

कोनराड संगमा, मेघालय के सीएम

Meghalaya portfolio allocation: मेघालय में कोनराड संगमा सरकार ने मंत्रियों के विभाग का बंटवारा कर दिया है।कोनराड संगमा ने अपने पास गृह(राजनीति), वन और पर्यावरण मंत्रालय को अपने पास रखा है। प्रीस्टोन ताइसॉन्ग को गृह (पुलिस), लोकनिर्माण(आर), लोकनिर्माण विभाग(बी) दिया है। इसी तरह दूसरे डिप्टी सीएम निभलंग धर को कॉमर्स और इंडस्ट्री की जिम्मेदारी दी है।

संबंधित खबरें

जानें किसे क्या मिला

रक्काम ए संगमा को बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट, शिक्षा, शाक्लियार वर्जरी को श्रम विभाग, स्पोर्ट्स, यूथ अफेयर्स, रजिस्ट्रेशन और स्टांप विभाग दिया गया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed