Meghalaya: कोनराड संगमा ने मंत्रियों को बांटे विभाग, जानें किसे क्या मिला
मेघालय में कोनराड संगमा सरकार ने मंत्रियों के विभाग का बंटवारा कर दिया है। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं।
कोनराड संगमा, मेघालय के सीएम
Meghalaya portfolio allocation: मेघालय में कोनराड संगमा सरकार ने मंत्रियों के विभाग का बंटवारा कर दिया है।कोनराड संगमा ने अपने पास गृह(राजनीति), वन और पर्यावरण मंत्रालय को अपने पास रखा है। प्रीस्टोन ताइसॉन्ग को गृह (पुलिस), लोकनिर्माण(आर), लोकनिर्माण विभाग(बी) दिया है। इसी तरह दूसरे डिप्टी सीएम निभलंग धर को कॉमर्स और इंडस्ट्री की जिम्मेदारी दी है।
जानें किसे क्या मिला
रक्काम ए संगमा को बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट, शिक्षा, शाक्लियार वर्जरी को श्रम विभाग, स्पोर्ट्स, यूथ अफेयर्स, रजिस्ट्रेशन और स्टांप विभाग दिया गया है।
डॉ मजील अमप्रीन लिंग्डोह को कृषि और किसान कल्याण विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के साथ कानून विभाग, पॉल लिंग्डोह को कला और संस्कृति विभाग, टेक्सटाइल विभाग, कमिंग वन बॉन को सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
ललित राय author
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited