भारत जोड़ो यात्रा में महबूबा और अब्दुल्ला बुलाए गए, कश्मीरी हिंदुओं को प्रतिनिधित्व क्यों नहीं मिला? Watch Video

Sawal Public Ka: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है। इस यात्रा में फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती बुलाए गए हैं। कश्मीरी हिंदुओं को प्रतिनिधित्व क्यों नहीं मिला?

Sawal Public Ka: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब आखिरी दौर में पहुंच गई है। यात्रा आज जम्मू के कठुआ पहुंची। लेकिन राहुल की ये यात्रा जब आज जम्मू-कश्मीर तक पहुंची है तब 2 बड़े मुद्दे उठ रहे हैं। पहला मुद्दा ये कि आज 19 जनवरी है और आज से 33 साल पहले आज ही के दिन कश्मीर से हिंदुओं का सामूहिक पलायन हुआ था। भारत जोड़ो में अब्दुल्ला और महबूबा हैं लेकिन कश्मीरी हिंदू कहां हैं? लोग ये सवाल पूछ रहे हैं। और दूसरा मुद्दा ये कि श्रीनगर के लाल चौक पर अगर राहुल गांधी तिरंगा फहरा देंगे तो क्या वो RSS के एजेंडे में शामिल हो जाएंगे? सवाल पब्लिक का है कि सामूहिक पलायन के 33 साल बाद भी क्या भारत जोड़ो में कश्मीरी हिंदुओं की जगह नहीं है? कश्मीर का लाल चौक पूरे हिंदुस्तान का या सिर्फ RSS का? क्या लाल चौक पर तिरंगा फहराने से राहुल गांधी डरते हैं? यही है सवाल पब्लिक का।

कश्मीर में लाल चौक बेहद संवेदनशील जगह मानी जाती रही है। खासकर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की शुरूआत के बाद। अलगाववादियों ने दशकों तक श्रीनगर के इस लाल चौक को अपने देश विरोध का ग्राउंड जीरो बना कर रखा था। 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद लाल चौक वैसा नहीं रहा जो आतंकवाद के दौर में हुआ करता था। इसकी गवाही 2021 में स्वतंत्रता दिवस के पहले की ये तस्वीरें दे रही हैं।

End Of Feed