महबूबा ने बताया-आखिर क्यों गईं भोलेबाबा के शरण में, पुंछ के नवग्रह मंदिर में श‍िवल‍िंग पर क‍िया है जलाभ‍िषेक

Membooba Mufti News: महबूबा का यह मंदिर दर्शन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नागवार गुजरा। भगवा पार्टी ने इसे एक राजनीतिक चहलकदमी बताया। जम्मू-कश्मीर भाजपा इकाई के प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि महबूबा और उनकी पार्टी ने साल 2008 में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को जमीन दिए जाने का विरोध किया था।

बुधवार को नवग्रह मंदिर गई थीं महबूबा मुफ्ती।

Membooba Mufti : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को पुंछ जिले में नवग्रह मंदिर का दौरा किया और यहां स्थित नवग्रह मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। मंद‍िर जाने और पूजा करने का महबूबा का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया में तेजी से वायरल हुआ। उनके इस मंदिर दर्शन पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल उठाए। अब पीडीपी नेता ने गुरुवार को इस पर सफाई दी। महबूबा ने कहा कि इस नवग्रह मंदिर का निर्माण यशपाल शर्मा ने कराया था। शर्मा के पुत्र की इच्छा थी कि वह मंदिर का दर्शन करने के लिए आएं।

संबंधित खबरें

यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर महबूबा ने पुष्प चढ़ाए

संबंधित खबरें

महबूबा ने कहा, 'नवग्रह मंदिर पहुंचने पर किसी ने मुझे पानी से भरा एक पात्र दिया। ऐसे में जलाभिषेक करने से इंकार करना गलत होता। इसलिए मैंने मंदिर में पूजा-पाठ और जलाभिषेक किया।' महबूबा अपने दो दिन के दौरे पर पुंछ गई हैं। उन्होंने मंदिर में निर्मित यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर पुष्प भी चढ़ाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed