ओडिशा में फिर ट्रेन हादसा, संबलपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी

Odisha Train Derail: ओडिशा के झारसुगुड़ा से संबलपुर जा रही एक मेमू पैसेंजर ट्रेन सरला के पास एक गाय से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ओडिशा में पटरी से उतरी ट्रेन

Odisha Train Derail: ओडिशा के संबलपुर जिले में बुधवार शाम एक ट्रेन पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के झारसुगुड़ा से संबलपुर जा रही एक मेमू पैसेंजर ट्रेन सरला के पास एक गाय से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

संबलपुर के डीआरएम विनीत कुमार ने कहा, झारसुगुड़ा से संबलपुर के लिए चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक भैंस ट्रैक पर आ गई थी, जोकि कोच के नीचे फंस गई। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे में ऊपर से जब रेल गुजरी तो एक कोच की ट्रोली डिरेल हुई है। इसमें कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। सभी लोग सुरक्षित हैं।

8:35 पर बहाल की गई आवाजाही

अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक, संबलपुर और उनकी टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य किया। ट्रैक बहाली के लिए राहत सामग्री से युक्त दुर्घटना राहत ट्रेन भी चिकित्सा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। ट्रेन की आवाजाही के लिए 30 किमी प्रति घंटे की गति की सावधानी के साथ रात 8:35 बजे ट्रैक फिट किया गया।

End Of Feed