हादसों में पुरुष और गिरने से महिलाएं हो रही हैं घायल- रिपोर्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक हादसों की वजह से पुरुष और गिरने की वजह से महिलाएं सबसे अधिक घायल होती हैं।
सड़क हादसों पर अध्ययन
क्या आप जानते हैं कि हादसों की वजह से पुरुष ज्यादा घायल होते हैं और गिरने की वजह से महिलाएं घायल होती हैं। इस संबंध में एक अध्ययन देश के तीन अलग अलग शहरों दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में किया गया। इस अध्ययन में दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर और जीटीबी अस्पताल को शामिल किया गया। दिल्ली में करीब 8000 लोगों पर अध्ययन किया गया और जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक 18 फीसद महिलाएं हादसे का शिकार थीं जबकि पुरुषों की संख्या अधिक थी। अध्ययन में पाया गया कि ज्यादातर पुरुष किसी न किसी हादसों का शिकार हुए थे जबकि महिलाएं गिरने की वजह से घायल हुई थीं।संबंधित खबरें
आंकड़ों पर एक नजर- पुरुषों के संबंध मेंसंबंधित खबरें
सड़क हादसों की वजह से 49.5 फीसद घायलसंबंधित खबरें
गिरने की वजह से 27.1 फीसद
नुकीली चीजों से 7.5 फीसद घायल
रेल हादसों में करीब 4.8 फीसद
महिलाओं के संबंध मेंसंबंधित खबरें
51.5 फीसद गिरने की वजह से
35.2 फीसद सड़क हादसों में
4 फीसद नुकीली चीजों से
रेल हादसों में 2.5 फीसद
ट्रॉमा सेंटर में आने वाली करीब 52 फीसद महिलाएं गिरने की वजह से तो अस्पताल में गिरने की वजह से पहुंचने वाले पुरुषों की संख्या करीब 27 फीसद थी। स्टडी के मुताबिक करीब ट्रॉमा सेंटर में करीब 50 फीसद पुरुष हादसों की वजह से पहुंचे थे। लेकिन महिलाओं की संख्या कम थी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Times Now Digital author
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from loc...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited