Meri Maati Mera Desh Campaign: मिट्टी के साथ ऑनलाइन सेल्फी में भारत ने बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, तोड़ा चीन का रिकॉर्ड
Meri Maati Mera Desh Campaign: 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत मिट्टी के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करके भारतवासियों ने धिकतम संख्या में ऑनलाइन सेल्फी के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया। चीन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा।
मेरी माटी मेरा देश अभियान में भारत ने बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
Meri Maati Mera Desh campaign: भारत ने बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। देश ने केंद्र सरकार के 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत सोशल मीडिया पर सेल्फी अपलोड करके अधिकतम संख्या में ऑनलाइन सेल्फी के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया। सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का विश्व रिकॉर्ड 2016 में चीन के साथ था, जहां करीब 1 लाख सेल्फी थीं, और अब महाराष्ट्र की सवितारिबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (SPPU) ने मिट्टी के साथ 10,42,538 सेल्फी का रिकॉर्ड बनाया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 'मेरी माटी मेरा देश' पहल के एक हिस्से के रूप में बुधवार को मुंबई यूनिवर्सिटी में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स सर्टिफिकेट पुरस्कार समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम फड़नवीस ने कहा कि यह हर किसी के लिए गर्व का पल है। उन्होंने कहा कि 'मेरी माटी मेरा देश' पहल उन लोगों के प्रति सम्मान दिखाने के बारे में है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है और एसपीपीयू ने यह विश्व रिकॉर्ड बनाया है। हम इस राष्ट्र को मां कहते हैं और यह मां मिट्टी है और 'मेरी मिट्टी मेरा देश' अभियान उन लोगों का सम्मान करने के बारे में है जिन्होंने अपना बलिदान दिया है हम देश के लिए जीते हैं, हम अपनी मिट्टी की पूजा करते हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारे पास 25 लाख सेल्फी थीं लेकिन 10,42,538 सेल्फी को मंजूरी मिली और हमने चीन को हराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इसलिए यह छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है जिसने इस रिकॉर्ड को तोड़ा, हमें और रिकॉर्ड तोड़ने की जरूरत है।
सीएम एकनाथ शिंदे ने इस अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई भी दी और कहा कि यह अभियान देशभक्ति को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि मैं इस अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं। यह अभियान आपकी देशभक्ति को भी दर्शाता है। महाराष्ट्र ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है और हमने कई बार ऐसा देखा भी है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से है कि हमारे देश का नाम सम्मान के साथ दुनिया में लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान देशभक्ति दिखाने के प्रतीक के रूप में शुरू हुआ और महाराष्ट्र ने पूर्ण समर्थन के साथ इसमें भाग लिया। हमने इन 'मिट्टी के कलश' को दिल्ली भेजने के लिए ट्रेनों की विशेष व्यवस्था की है।
'मेरी माटी मेरा देश' (एमएमएमडी) अभियान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के बहादुरों को श्रद्धांजलि देने के लिए है। इस पहल के तहत देश भर के घरों से पवित्र मिट्टी और चावल एकत्र किए गए और सावधानी से अमृत कलश कंटेनरों में रखे गए। 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान में अमृत कलश यात्रा भी शामिल है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 6 लाख से अधिक गांवों और शहरी क्षेत्रों के वार्डों से मिट्टी और चावल के दानों का संग्रह शामिल है, जिसे ब्लॉक स्तर (जहां ब्लॉक के सभी गांवों की मिट्टी को मिलाया जाता है) और फिर राज्य की राजधानी में भेजा गया है। राज्य स्तर से हजारों अमृत कलश यात्रियों के साथ मिट्टी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भेजी गई। समापन कार्यक्रम 31 अक्टूबर को कर्तव्य पथ दिल्ली में आयोजित किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Mahakumbh Special Trains: मौनी अमावस्या की मांग को पूरा करने के लिए प्रयागराज स्टेशन से रेलवे चलाएगी '190 स्पेशल ट्रेन'
Uttarakhand: UCC, शीतकालीन यात्रा व प्लास्टिक मुक्त अभियान पर पीएम मोदी ने दी 'धामी सरकार' को बड़ी शाबाशी
पीएम मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का किया उद्घाटन, '2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है भारत'
श्रीहरिकोटा में ऐतिहासिक 100वें प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने अपनी टीम के साथ तिरुमाला मंदिर में की पूजा-अर्चना
वॉट्सऐप के माध्यम से आरोपियों को नोटिस नहीं दे सकती पुलिस, सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited