Delhi : रेलवे स्टेशन जैसा Termianl 3 का हाल, लोगों में ट्रे के लिए झगड़ा, तो कोई बोला-'नरक में आपका स्वागत है'

Terminal 3 IGI Airport : दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर बीते कुछ दिनों से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। टर्मिनल-3 पर बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। वहां स्थिति आराजक हुई है। लोगों ने अपनी परेशानी सोशल मीडिया पर बताई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार सुबह एयरपोर्ट पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

IGI airport

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर यात्रियों की भीड़।

मुख्य बातें
  • दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों को हुई भारी परेशानी, टर्मिनल के बाहर लगीं लंबी कतारें
  • टर्मिनल पर अव्यवस्था देख काफी नाराज हुए यात्री, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया पोस्ट
  • यात्रियों की शिकायत है कि टर्मिनल पर सुरक्षा जांच एवं चेक इन में उन्हें बहुत समय लगा

Mess at IGI airport terminal 3: लंबी-लंबी कतारें, भीड़ और प्रबंधन में अव्यवस्था ये सारी चीजें अक्सर रेलवे स्टेशनों पर देखने को मिलती हैं लेकिन इस तरह के हालात यदि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दिखें तो हैरानी होनी स्वाभाविक है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का बुरा हाल है। यहां फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों को भारी असुविधा एवं परेशानी का सामना करना पड़ा है। टर्मिनल पर अव्यवस्था का आलम इस कदर था कि कई यात्रियों को फ्लाइट छूटते-छूटते बची। टर्मिनल में दाखिल होने से लेकर सुरक्षा जांच, बोर्डिंग प्रक्रिया से गुजरने और विमान में चढ़ने तक यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इतने अहम एयरपोर्ट पर अव्यवस्था का आलम देखकर खुद यात्री पर हैरान थे।

यात्री अपनी इस परेशानी एवं अराजक माहौल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे। देखते ही देखते सोशल मीडिया में शिकायतों की अंबार लग गई। यात्रियों की हो रही परेशानी देखकर सरकार सक्रिय हुई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दल-बल के साथ आनन-फानन में सोमवार सुबह टर्मिनल 3 पहुंचे और वहां स्थिति का जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री ने टर्मिनल के अधिकारियों के साथ बैठक की और हालात सामान्य करने के लिए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एक यात्री ने कहा, 'एयरपोर्ट में अंदर जाने के लिए 35 मिनट लगते हैं। सिर्फ विस्तारा में जाने के लिए 25 मिनट लगते हैं। इतनी लंबी सिक्योरिटी लाइन है। इतनी भीड़ है कि लोग अंदर जाने की उम्मीद पहले ही छोड़ देते हैं।'

'टर्मिनल 3 पर कतारें भयावह'

राजू बसु नाम के एक यात्री ने कहा कि उनका पेशा ऐसा है कि उन्हें आईजीआई एयरपोर्ट से बार-बार यात्रा करनी पड़ती है। उन्होंने पाया कि बहुत सारे यात्री टर्मिनल 3 में दाखिल होने के लिए अपनी बारी का घंटों से इंतजार कर रहे हैं। नीरू नाम की एक महिला ने अपने ट्वीट में कहा कि टर्मिनल 3 पर कतारें भयावह है। यहां एक तीन साल का बच्चा लगातार रो रहा था।

'टर्मिनल 3 एयरपोर्ट पर हालात बेहद आराजक'

टर्मिनल 3 पर फैली अव्यवस्था का जिक्र करते हुए नेहा द्विवेदी नाम की एक यात्री ने कहा कि उनकी यह पहली विमान यात्रा है लेकिन फ्लाइट छूटने का डर बना हुआ है। यह क्या हो रहा है।

एंजेलिका एरिबाम ने कहा कि दिल्ली के टर्मिनल 3 एयरपोर्ट पर हालात बेहद आराजक हैं। यहां लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। सेक्युरिटी चेक पर लोग ट्रे के लिए एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। पूरी तरह से अव्यवस्था है। पिछले कुछ महीनों से इस टर्मिनल से यात्रा करना एक भयावह अनुभव हो गया है।

एंट्री गेट की संख्या 14 से बढ़ाकर 16 हुई

टर्मिनल 3 पर अव्यवस्था की शिकायत सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे और व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों के साथ बैठक की। केंद्रीय मंत्री ने हालात को समझा और उसकी समीक्षा की। फिर उन्होंने हालात सामान्य करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। दौरा करने के बाद संसद परिसर में मीडिया के साथ बातचीत में सिंधिया ने कहा कि हमने एयपोर्ट पर एंट्री गेट की संख्या 14 से बढ़ाकर 16 कर दी है। इसके अलावा सुरक्षा जांच के लिए यात्री अब 16 कतारों में खड़े हो सकेंगे।

इस वजह से टर्मिनल पर बढ़ी यात्रियों की भीड़

रिपोर्टों में हवाईअड्डे के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि टर्मिनल पर काउंटर की संख्या कम है जबकि पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। इसके अलावा वहां पर कम जगह होने और सीमित सुरक्षा कर्मचारियों के चलते भी भीड़ होने की बात कही जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पिछले दो साल तक कोविड के चलते पर्यटन धीमा हुआ और हो सकता है कि इस वजह से भी यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ी हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited