मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर आखिर मेटा इंडिया ने मांगी माफी, निशिकांत दुबे ने बताया आम नागरिकों की जीत
जो रोगन पॉडकास्ट पर मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारें कोविड-19 महामारी के बाद सत्ता से बाहर हो गई थीं। इसे लेकर भारत में खूब हंगामा मचा था।

मार्क जुकरबर्ग
Meta apologises for Mark Zuckerberg remark- मेटा इंडिया ने मार्क जुकरबर्ग की उस टिप्पणी के लिए बुधवार को माफी मांगी जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में मौजूदा सरकार ने 2024 के चुनावों में सत्ता खो दी। मेटा इंडिया ने इसे अनजाने में हुई त्रुटि बताया। मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष की माफी आईटी पर संसदीय पैनल के प्रमुख भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इस टिप्पणी पर कंपनी के अधिकारियों को बुलाएंगे।
मेटा इंडिया ने मांगी माफी
मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष शिवनाथ ठुकराल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पोस्ट का जवाब देते हुए ट्वीट किया- मार्क जुकरबर्ग का यह कहना कि 2024 के चुनावों में कई मौजूदा पार्टियां दोबारा नहीं चुनी गईं, कई देशों के लिए सच है, लेकिन भारत के लिए नहीं। हम इस अनजाने में हुई गलती के लिए माफी मांगना चाहते हैं। मेटा के लिए भारत एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण देश बना हुआ है और हम इसके नवोन्मेषी भविष्य के केंद्र में होने की उम्मीद करते हैं।
निशिकांत दुबे ने बताया आम नागरिकों की जीत
ठुकराल के पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि माफी भारत के आम नागरिकों की जीत है। दुबे ने ट्वीट किया, भारतीय संसद और सरकार को 1.4 अरब लोगों का आशीर्वाद और विश्वास प्राप्त है। मेटा इंडिया के एक अधिकारी ने आखिरकार अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी है। यह जीत भारत के आम नागरिकों की है।
हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संसदीय पैनल भविष्य में अन्य मामलों पर मेटा और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को तलब करेगा। भाजपा सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने गए हैं। लोगों ने दुनिया को देश के सबसे मजबूत नेतृत्व का परिचय दिया है। हम भविष्य में अन्य मामलों पर इन सोशल प्लेटफॉर्म को बुलाएंगे।
जो रोगन पॉडकास्ट पर मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारें कोविड-19 महामारी के बाद सत्ता से बाहर हो गई थीं। अश्विनी वैष्णव जैसे केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा सांसदों ने तुरंत मेटा सीईओ की गलती की निंदा की और माफी की मांग की। वैष्णव ने ट्वीट किया था, भारत के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए में अपना भरोसा दोहराया... जुकरबर्ग का दावा है कि 2024 के चुनावों में भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारें, कोविड के बाद हार गईं, तथ्यात्मक रूप से गलत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

तुर्किये का सेब नहीं खरीदेंगे पुणे के कारोबारी, बोले-भारत पर हमला करने एर्दोगन ने PAK को दिए अपने ड्रोन

NCP में बड़ी राजनीतिक हलचल: शरद पवार गुट अजीत पवार से सुलह की राह पर, महाविकास आघाड़ी पर मंडराए संकट के बादल

आई खुशखबरी...बंगाल की खाड़ी और निकोबार द्वीप पहुंचा मॉनसून, केरल में समय से पहले पहुंचने की संभावना

आदमपुर एयर बेस पहुंचे PM मोदी, 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल जवानों से मुलाकात की, हौसला बढ़ाया

राजनाथ सिंह ने की CDS चौहान सहित सैन्य अफसरों के साथ बैठक, मौजूदा सुरक्षा हालात पर चर्चा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited