Bhubaneswar Metro Train: भुवनेश्वर में भी दौड़ी मेट्रो ट्रेन, होंगे 20 स्टेशन, 5900 करोड़ रुपए मंजूर

Bhubaneswar Metro Train: देशभर के कई राज्यों की राजधानी की तरह ओडिशा के भुवनेश्वर में भी मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की प्लानिंग बन गई है। अगले साल यानी 2024 की जनवरी से इसपर काम शुरू होगा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आधारशिला रखेंगे।

Bhubaneswar Metro Rail Project, Metro Train in Bhubaneswar

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भी मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bhubaneswar Metro Train: देशभर के कई राज्यों की राजधानी में मेट्रो ट्रेन चल रही है। बहुत से राज्य ऐसे हैं जहां इस प्लानिंग चल रही है। इस क्रम में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर भी है। यहां मेट्रो प्रोजेक्ट तैयार हो चुकी है। अब निर्माण का काम शुरू करना शेष रह गया है। इसी बीच खबर आई कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अगले साल एक जनवरी को भुवनेश्वर मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। त्रिसुलिया स्क्वायर से भुवनेश्वर एयरपोर्ट तक बनाई जाने वाली इस मेट्रो रेल परियोजना में कुल 20 स्टेशन होंगे।

भुवनेश्वर मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पटनायक ने मेट्रो रेल से जुड़ी 5900 करोड़ रुपए से अधिक की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को भी मंजूरी दे दी है। जिसे ओडिशा सरकार वहन करेगी। एक अधिकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री एक जनवरी 2024 को इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए डीपीआर को मंजूरी दे दी।

अधिकारी ने कहा कि कुल 5929 करोड़ रुपए की लागत वाली डीपीआर को मंजूरी दे दी गई है। जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। परियोजना पर काम जल्द ही शुरू होगा और इसे 48 महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पटनायक ने कहा कि भुवनेश्वर मेट्रो ओडिशा के लिए एक ऐतिहासिक परियोजना है। यह शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवा को और मजबूत करेगी तथा इसके आर्थिक विकास को गति देगी।

भुवनेश्वर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ओडिशा सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है, जिसे कंपनी अधिनियम के तहत नवगठित किया गया है और जिसने काम करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि परियोजना के लिए निष्पादन एजेंसी की शीघ्र नियुक्ति से जुड़े मामले देखने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति भी गठित की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited