बेंगलुरु में मेट्रो का पिलर गिरा, बाइक पर सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत, कांग्रेस बोली- यह '40% कमीशन' सरकार का परिणाम है

बेंगलुरु में आउटर रिंग रोड पर नागवारा के पास निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने से बाइक पर सवार दंपत्ति और उनके दो बच्चे चपेट में आ गए। महिला और उनके एक बच्चे की मौत हो गई। कांग्रेस ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह '40% कमीशन' सरकार का परिणाम है।

निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने से दो की मौत

बेंगलुरु: बेंगलुरु में आउटर रिंग रोड पर नागवारा के पास मंगलवार सुबह एक निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिर जाने से एक महिला और उसके एक बच्चे की मौत हो गई। जहां महिला और उसके ढाई साल के बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, वहीं उसके पति और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के समय चारों बाइक पर सवार थे। भीमाशंकर एस गुलेड डीसीपी पूर्वी बेंगलुरु ने कहा कि आज सुबह करीब 10:45 बजे, जब दंपति अपने जुड़वा बच्चों के साथ हेब्बल की ओर जा रहे थे, तभी बाइक पर मेट्रो का पिलर गिर गया। मां तेजस्विनी और बेटा विहान गंभीर रूप से घायल हो गए। एल्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। डीसीपी ने कहा कि फोरेंसिक एक्सपर्ट घटना स्थल पर हैं और जांच कर रहे हैं। कांग्रेस ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह '40% कमीशन' सरकार का परिणाम है।

टाइम्स नाउ के पास सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद दुर्घटना का फुटेज है। वीडियो में दोपहिया वाहन पर सवार परिवार को दिखाया गया है जब निर्माणाधीन मेट्रो का खंभा उन पर गिरता हुआ देखा जा सकता है। घटना में महिला का पति, जिसकी बाइक पर वे यात्रा कर रहे थे वे भी घायल हो गए। घटना आज सुबह बेंगलुरु के नागवारा इलाके की है।

End Of Feed