आ गया CAA का पोर्टल, भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर पाएंगे पाक, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यक
CAA Portal : https:/indiancitizenshiponline.nic.in पर लॉग इन कर नागरिकता के लिए आवेदन किया जा सकता है। सीएए के नियमों के मुताबिक 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए शरणार्थी भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सरकार ने जारी किया सीएए का पोर्टल।
CAA Portal : सोमवार को CAA की अधिसूचना जारी करने के बाद गृह मंत्रालय ने अगले दिन यानी मंगलवार को नागरिकता आवेदन के लिए पोर्टल भी जारी कर दिया। इस पोर्टल पर पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर भारत आए हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन अपनी नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। https:/indiancitizenshiponline.nic.in पर लॉग इन कर नागरिकता के लिए आवेदन किया जा सकता है। सीएए के नियमों के मुताबिक 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए शरणार्थी भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पोर्टल पर नागरिकता के बारे में क्या कहा गया
पोर्टल पर भारतीय नागरिकता के बारे में कहा गया है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए एक विशेष प्रावधान मौजूद है। यह विशेष रूप से उन कुछ व्यक्तियों के लिए हैं जो 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश कर चुके हैं और पाकिस्तान, अफगानिस्तान या बांग्लादेश के हिंदू, सिख या बौद्ध या जैन या पारसी या ईसाई समुदाय से हैं।
ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी
पोर्टल के मुताबकि आवेदन जमा करने के इच्छुक व्यक्तियों के पास अपना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। आवेदक सीएए 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन जमान करने के लिए बटन पर क्लिक कर सकते हैं और अपने व्यक्तिगत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं।
सीएए का विरोध भी
सीएए लागू होने के विरोध में कई राज्य और मुस्लिम संगठन उतर आए हैं। जामिया यूनिवर्सिटी, असम में इसका विरोध होना शुरू हो गया है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने CAA पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट 2019 और सिटिजनशिप अमेंडमेंट रूल्स 2024 के विवादित प्रावधानों को लागू करने पर रोक लगाने की मांग की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited