PM Modi की मां को श्रद्धांजलि देने और Motherhood उत्सव मनाने को शुरू हुई Microsite

tribute to pm modi mother: 'सेलिब्रेटिंग मदरहुड' एक अनूठा पेज है जो माताओं के लिए व्यक्तिगत ई-कार्ड बनाने और भेजने के लिए समर्पित है। यहां लोग कोई भी टेम्प्लेट चुन सकते हैं और कार्ड पर एक विशेष संदेश जोड़ सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा का 30 दिसंबर, 2022 को निधन हो गया था

मुख्य बातें
Microsite पर एक मां और उसके पुत्र के बीच के प्रेम और अटूट बंधन
ये खास माइक्रोसाइट 'मां' हीराबा को समर्पित की गई है
साइट पर पीएम मोदी का एक विशेष ब्लॉग भी मौजूद है

PM Modi mother microsite: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट 'मां' (Maa) शुरू की गयी है जिसमें उनकी माता की स्मृतियों को संजोया गया है।प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा का 30 दिसंबर, 2022 को निधन हो गया था।माइक्रोसाइट 'मां' हीराबा (Heeraba) को समर्पित है और इसमें मातृत्व के भाव को सम्मान देने के साथ हीराबा की स्मृतियों को संजोया गया है।

संबंधित खबरें

इस माइक्रोसाइट में एक मां और उसके पुत्र के बीच के प्रेम और अटूट बंधन को दर्शाया गया है।इसमें हीराबा के कुछ वीडियो और चुनिंदा कथन भी हैं।साइट पर प्रधानमंत्री मोदी का एक विशेष ब्लॉग है जो उन्होंने अपनी मां के जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश करने पर उनके लिए लिखा था। ब्लॉग का ऑडियो संस्करण हिंदी भाषा में है।

संबंधित खबरें

यह माइक्रोसाइट पीएम मोदी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.narendramodi.in/ के साथ-साथ उनके निजी ऐप नरेंद्र मोदी ऐप पर भी दिखाई देती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed