माइक्रोसॉफ्ट में भारत के बहुत से प्रतिभाशाली लोग हैं- बिल गेट्स के साथ टाइम्स नाउ का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, वैक्सीन से लेकर AI तक पर की बात

Bill Gates Exclusive Interview: टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नविका कुमार के साथ बिल गेट्स ने भारत के नेतृत्व और वैश्विक प्रभाव, भारत की प्रगति और गेट्स फाउंडेशन की भूमिका, इनोवेशन के केंद्र के रूप में भारत जैसे कई मुद्दों पर बात की।

Bill Gates

टाइम्स नाउ पर बिल गेट्स का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Bill Gates Exclusive Interview: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने टाइम्स नाउ के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत की क्षमताओं को लेकर कई बातें कहीं। टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नविका कुमार के साथ बिल गेट्स ने भारत के नेतृत्व और वैश्विक प्रभाव, भारत की प्रगति और गेट्स फाउंडेशन की भूमिका, इनोवेशन के केंद्र के रूप में भारत, भारत के विकास में एआई की भूमिका, भारत की आर्थिक और रणनीतिक वृद्धि सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।

भारत को लेकर बिल गेट्स ने क्या कहा

नाविका कुमार ने भारत में चुनौतियों और उसकी महत्वाकांक्षाओं को लेकर सवाल पूछा तो बिल गेट्स ने भारत में काम करने और यहां की सरकार के साथ साझेदारी करने को लेकर कहा- " वैसे, फाउंडेशन के कार्यकाल के दौरान भारत में हुई असाधारण प्रगति को देखना शानदार रहा है। आप जानते हैं कि हमने यहां वैक्सीन जैसी चीजें देने के साथ-साथ नई चीजों का आविष्कार करने में भी साझेदारी बनाई है। आप जानते हैं कि दुनिया की अधिकांश कम लागत वाली कई वैक्सीन फाउंडेशन के प्रमुख भागीदारों द्वारा बनाई गई हैं, जिनके साथ हमने काम किया है और आप जानते हैं कि इससे न केवल भारत में लाखों लोगों की जान बची है, बल्कि अन्य देशों में भी लाखों लोगों की जान बची है। और इसलिए जैसे-जैसे भारत प्रगति कर रहा है, आप जानते हैं कि आधार के साथ DPI जैसी अनूठी चीजें बना रहा है। आप जानते हैं कि हम इस साझेदारी को अगले 25 वर्षों तक जारी रखना चाहते हैं और यहां इनोवेशन को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जिसका हम समर्थन करते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इससे पूरी दुनिया को लाभ हो।"

भारत को प्रयोगशाल कहने पर क्या बोले बिल गेट्स

भारत को प्रयोगशाला बताने को लेकर जब नाविका कुमार ने सवाल पूछा तो बिल गेट्स ने कहा- खैर, यह सब इनोवेशन के बारे में है। आप जानते हैं कि कोई भी व्यक्ति इन टीकों को लेकर इतना सावधान नहीं है कि वे बहुत सुरक्षित हों और आप जानते हैं कि भारत सरकार के पास एक बेहतरीन नियामक है जो इन सभी चीजों पर हमारा मार्गदर्शन करने में मदद करता है। इसलिए यह आपको अविश्वसनीय रूप से सुरक्षित और लाभकारी उत्पाद बना रहा है जिसका हमने जबरदस्त प्रभाव देखा है। आप जानते हैं कि हमने रोटावायरस वैक्सीन से शुरुआत की थी जो मौजूद थी लेकिन यह बहुत महंगी थी और इसलिए यह एक ऐसी वैक्सीन थी जिसमें सीरम हमारा भागीदार था और आप जानते हैं कि न केवल भारत बल्कि कई देशों ने इसे अपनाया।

'माइक्रोसॉप्ट में भारत की महान प्रतिभाएं'

आगे जब बिल गेट्स से यह पूछा गया कि भारत और उनके बीच ऐसा क्या है जो उनके बीच के संबंधों को इतना महत्वपूर्ण बनाता है? उन्होंने कहा-"वैसे, Microsoft के दिनों में भी मुझे यहां प्रतिभा की गहराई देखने को मिली। आप जानते हैं कि अब Microsoft में भारत से बहुत से महान लोग हैं, जिनमें सत्य नडेला भी शामिल हैं, जो शानदार काम कर रहे हैं और इसलिए जब मैंने फाउंडेशन की शुरुआत की, तो मुझे पता था कि बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के मामले में भारत एक ऐसी जगह होगी, जहां हम सरकार के साथ भागीदारी में सक्रिय होना चाहेंगे। आप जानते हैं कि यहां उद्यमियों के लिए वित्तपोषण बहुत मज़बूत रहा है। उनमें से कुछ वास्तव में उस DPI अवसंरचना पर निर्माण कर रहे हैं। जो सफल हैं, वे वास्तव में बहुत कम उम्र में अपने परोपकार की शुरुआत करके एक अच्छा उदाहरण स्थापित कर रहे हैं और इसलिए यहां आना और न केवल प्रभावी नवाचारों को देखना रोमांचक है, बल्कि यह इतने चतुर तरीके से किया जाता है कि लागत बहुत कम हो सकती है।

वीडियो में देखें पूरा इंटरव्यू

माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेस्ट्स ने इस बातों के अलावा अपने परिवार, कंपनी और दुनिया में भारत की उपलब्धियां और भविष्य को लेकर काफी बातें कीं। आप पूरा इंटरव्यू ऊपर दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited