महंगाई के चलते बच्चों के टिफिन हो रहे खाली! पोषण मुहैया कराने में विफल हो रही मिड-डे मील योजना

Food Inflation in India: सब्जियों, फलो सहित खाद्य सामग्रियों के दामों में लगातार हो रहे इजाफे की वजह से बच्चों को दोपहर के भोजन में जरूरी पोषण नहीं मिल पा रहा है। दरअसल, स्कूलों को जरूरी सामग्रियों को लेकर अपना हाथ खींचने के लिए मजबूत होने पड़ रहा है, क्योंकि बढ़ती खाद्य महंगाई के बावजूद पिछले दो सालों से योजना के तहत भोजन का बजट नहीं बढ़ा है।

मिड-डे मील

Food Inflation in India: त्योहारी सीजन में बढ़ती खाद्य महंगाई से आम आदमी राहत की सांस नहीं ले पा रहा है। साथ ही दो सालों से गरीब बच्चों को मिलने वाला दोपहर का भोजन भी कम हो रहा है। दरअसल, सब्जियों, फलों और दालों की बढ़ती कीमतों की वजह से सरकारी वित्तपोषित स्कूली भोजन में कटौती हो रही है।
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रायटर ने चार राज्यों के 21 स्कूली शिक्षकों, दर्जनभर परिवारों और शोधकर्ताओं के साथ बातचीत के आधार पर कहा कि स्कूलों को जरूरी सामग्रियों को लेकर अपना हाथ खींचने के लिए मजबूत होने पड़ रहा है, क्योंकि बढ़ती खाद्य महंगाई के बावजूद पिछले दो सालों से योजना के तहत भोजन का बजट नहीं बढ़ा है।

मिड डे मील योजना

योजना की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में कक्षा आठवीं तक के 10 लाख सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लगभग 12 करोड़ बच्चे शामिल हैं। ऐसे में शिक्षक और स्कूल प्रशासक 'मिड डे मील' का प्रबंधन करते हैं।
End Of Feed