Milk Price: दूध उत्पादन में आई कमी तो कर्नाटक ने नहीं बढ़ाए दाम, इस तरह दी लोगों को राहत

पिछले कुछ वर्षोों में देश के कई हिस्सों में दूध के दाम बेतहाशा बढ़ाए गए हैं। कई दूध कंपनियों ने फरवरी में दूध की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

कर्नाटक दूध की आपूर्ति में भारी कमी से जूझ रहा है

Milk Price in Karnataka: आम तौर पर दूध की मांग बढ़ने या इसकी कमी होने पर अधिकतर राज्यों में तुरंत इसके दाम बढ़ा दिए जाते हैं। लेकिन कर्नाटक में दूध की कमी होने के बाद राज्य सरकार ने सबसे अलग तरह का कदम उठाया है। कर्नाटक दूध की आपूर्ति में भारी कमी से जूझ रहा है और राज्य सरकार ने आम आदमी के दर्द को दूर करने के लिए एक आसान रास्ता अपनाया है।

संबंधित खबरें

उसी कीमत पर पैकेट में कम दूध

संबंधित खबरें

दूध की कमी होने पर कर्नाटक कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन (KMF) ने अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) नहीं बढ़ाया है, लेकिन उसी कीमत पर दूध की मात्रा कम कर दी है। यानी पुराने दाम पर पैकेट में कम दूध दिया जा रहा है। कर्नाटक कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन 'नंदिनी' ब्रांड के तहत दूध बेचता है और लोग एक लीटर फुल-क्रीम दूध के लिए 50 रुपये और आधा लीटर के लिए 24 रुपये का भुगतान करते थे। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अब उपभोक्ता 900 मिलीलीटर और 450 मिलीलीटर के लिए 50 रुपये और 24 रुपये खर्च कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed