शरद पवार ने सरकार को चेताया, मिल्क प्रोडक्ट्स का आयात किया तो किसानों को होगा नुकसान

Milk Products Import Case: एनसीपी प्रमुख और पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने मोदी सरकार को चेताते हुए कहा कि डेयरी प्रोडक्ट्स का आयात करने पर इस काम में लगे किसानों को नुकसान होगा। इस पर फैसला लेने पर रोक लगाई जाए।

Milk Products Import Case, Sharad Pawar, Farmers, Dairy Products Import

डेयरी प्रोडक्ट्स के आयात के खिलाफ शरद पवार

Milk Products Import Case: एनसीपी प्रमुख और पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने गुरुवार को डेयरी प्रोडक्ट के आयात को लेकर सरकार को चेताया। उन्होंने मक्खन और घी जैसे दूध प्रोडक्ट्स के आयात की किसी भी सरकारी योजना का विरोध करते हुए कहा कि यह डेयरी क्षेत्र के पुनरुद्धार को बाधित करेगा। पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला को लिखे पत्र में पवार ने मक्खन और घी जैसे डेयरी उत्पादों के आयात के लिए सरकार के इरादे के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स की चर्चा की।

पवार ने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार का कोई भी फैसला पूरी तरह से अस्वीकार्य होगा क्योंकि इन प्रोडक्ट्स के आयात से घरेलू दुग्ध उत्पादकों की आय पर सीधा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि डेयरी किसान हाल ही में अभूतपूर्व COVID-19 संकट से बाहर आए हैं और इस तरह के निर्णय से क्षेत्र की पुनरुद्धार प्रक्रिया गंभीर रूप से बाधित होगी।

पवार ने कहा कि कृपया मेरी चिंता पर ध्यान दिया जाए। मुझे खुशी होगी अगर इस मामले पर गौर किया जाए और मंत्रालय मिल्क प्रोडक्ट्स के आयात के लिए कोई भी फैसला लेने से खुद को रोके।

पशुपालन और डेयरी सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा था कि घरेलू मांग में 8-10 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले वित्त वर्ष 2022-23 में देश का दूध उत्पादन स्थिर रहा। उन्होंने कहा कि मक्खन और घी का स्टॉक पिछले साल के मुकाबले कम है।

सिंह ने कहा कि दक्षिणी राज्यों में दूध के स्टॉक की स्थिति का आकलन करने के बाद अगर जरूरी हो तो सरकार मक्खन और घी जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स के आयात में हस्तक्षेप करेगी। जहां अब फ्लशिंग (पीक उत्पादन) सीजन शुरू हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited