खड़गे जैसे अनुभवी नेता से ऐसी उम्मीद नहीं थी- इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोले पीयूष गोयल, कांग्रेस को घेरा
India Economic Conclave 2024: मिनिस्टर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बात करते हुए विपक्ष खासकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर जमकर हमला बोला। गोयल से संसदीय कार्रवाई में व्यवधान के लिए खड़गे पर निशाना साधा।
इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
India Economic Conclave 2024: इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे ऐसी भाषा और व्यवहार की उम्मीद नहीं थी। गोयल, संसदीय कार्यवाही में व्यवधान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आए।
ये भी पढ़ें- डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
खड़गे को लेकर क्या बोले पीयूष गोयल
मिनिस्टर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के 10वें संस्करण में टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में कहा- " मैंने खड़गे जैसे अनुभवी राजनेता से उस तरह का व्यवहार करने और बोलने की उम्मीद नहीं की थी जैसी वह करते हैं। मैं उम्मीद करता था कि वह खुद को कहीं अधिक विशिष्ट तरीके से पेश करेंगे। यह बहुत दुखद है कि उन्होंने संसद की कार्यवाही को इतना नीचे पहुंचा दिया है कि जब अध्यक्ष डांटते हैं तो वो कहते हैं कि अध्यक्ष उन्हें निशाना बना रहे हैं।जाहिर तौर पर अगर आप इस तरह से व्यवहार करते हैं और आपने विपक्ष की ओर से बार-बार जिस तरह की टिप्पणियां, जिस तरह की रुकावटें देखी हैं, तो कुर्सी पर बैठा कोई भी व्यक्ति निराश हो जाएगा और कम से कम अपील करने के लिए बाध्य होगा। कि हर कोई तर्कसंगत बात करे और बेहतर व्यवहार करे। खड़गे एक पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। मुझे लगता है कि वहां एक आदमी एक पद का नियम है, लेकिन शायद वह इनमें से कुछ भी छोड़ना नहीं चाहते।
बीजेपी को लेकर क्या बोले
वहीं जब गोयल से बीजेपी में जब इससे जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसलिए हम चुनाव की प्रक्रिया में हैं और इसलिए इसमें देरी हुई, इसे विस्तार दिया गया और अब पार्टी के चुनाव शुरू हो गए हैं, नए अध्यक्ष के चुने जाने में शायद एक महीना, डेढ़ महीना लगेगा। हम एक डेमोक्रेटिक पार्टी हैं, हम लोकतांत्रिक व्यवस्था से चलते हैं। हम अपनी पार्टी में एक परिवार, नीचे से ऊपर तक के कार्यकर्ताओं और पार्टी मशीनरी की मांगों के आधार पर, हमारे मंडलों के स्तर से और यहां तक कि पंचायत, पार्टी से नीचे के स्तर तक की मांगों के आधार पर किसी को अध्यक्ष नहीं बनाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited