Bengaluru : नाबालिग छात्र ने स्कूल को दी बम से उड़ाने की धमकी, जांच में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बसवेश्वर नगर थाना में राजाजीनगर के एनपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. राजाजीनगर के एनपीएस स्कूल में बम होने की धमकी मिलने के बाद पूरा पुलिस विभाग हरकत में आ गया था.
बम की धमकी देने वाला निकला नाबालिग छात्र
Bengaluru School News: शुक्रवार को राजाजीनगर में स्कूल में बम (Bomb Threat) की धमकी का मेल मिलने से हडकंप मच गया। इस मामले में जांच की गई तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। जिस शख्स ने बम की धमकी दी है वह कोई और नहीं बल्कि एक अन्य स्कूल का ही नाबालिग छात्र (Minor Student) निकला। अधिकारियों के मुताबिक, छात्र ने इंटरनेट पर स्कूल की ईमेल आईडी (Email Id) खोजी और परिणाम जाने बिना ही मेल भेज दिया। आगे की जांच जुवेनाइल बोर्ड को दी जाएगी।
नहीं जानता था परिणाम
पश्चिम बेंगलुरु के डीसीपी लक्ष्मण बी निम्बारगी ने कहा, 'दूसरे स्कूल के एक नाबालिग छात्र ने परिणाम जाने बिना एनएएफए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजा है। आगे की जांच के लिए रिपोर्ट जुवेनाइल बोर्ड को दी जाएगी।' अधिकारियों के मुताबिक, राजाजीनगर के स्कूल को गुरुवार रात 8:28 बजे बम की धमकी का मेल मिला था और इसे रात करीब 11:30 बजे देखा गया।
950 बच्चे हैं स्कूल में
अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद बम निरोधक और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने कहा, "बसवेश्वर नगर पुलिस स्टेशन के तहत एनपीएस स्कूल, राजाजीनगर को बम की धमकी मिली है। हमने सुनिश्चित किया है कि छात्रों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए, बम निरोधक और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। मामला दर्ज किया जाएगा और जांच की जा रही है।" विद्यालय में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के 950 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
किशोर जोशी author
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited