Bengaluru : नाबालिग छात्र ने स्कूल को दी बम से उड़ाने की धमकी, जांच में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बसवेश्वर नगर थाना में राजाजीनगर के एनपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. राजाजीनगर के एनपीएस स्कूल में बम होने की धमकी मिलने के बाद पूरा पुलिस विभाग हरकत में आ गया था.

बम की धमकी देने वाला निकला नाबालिग छात्र

Bengaluru School News: शुक्रवार को राजाजीनगर में स्कूल में बम (Bomb Threat) की धमकी का मेल मिलने से हडकंप मच गया। इस मामले में जांच की गई तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। जिस शख्स ने बम की धमकी दी है वह कोई और नहीं बल्कि एक अन्य स्कूल का ही नाबालिग छात्र (Minor Student) निकला। अधिकारियों के मुताबिक, छात्र ने इंटरनेट पर स्कूल की ईमेल आईडी (Email Id) खोजी और परिणाम जाने बिना ही मेल भेज दिया। आगे की जांच जुवेनाइल बोर्ड को दी जाएगी।

नहीं जानता था परिणाम

पश्चिम बेंगलुरु के डीसीपी लक्ष्मण बी निम्बारगी ने कहा, 'दूसरे स्कूल के एक नाबालिग छात्र ने परिणाम जाने बिना एनएएफए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजा है। आगे की जांच के लिए रिपोर्ट जुवेनाइल बोर्ड को दी जाएगी।' अधिकारियों के मुताबिक, राजाजीनगर के स्कूल को गुरुवार रात 8:28 बजे बम की धमकी का मेल मिला था और इसे रात करीब 11:30 बजे देखा गया।

End Of Feed