FLAT 983: 'उनके लिए घर, जिन्होंने किया गर्व से सर ऊपर'; समाजिक बदलाव लाने वालों को रेडियो मिर्ची का सलाम

रेडियो मिर्ची ने फ्लैट 983 के जरिए उन लोगों को सम्मानित किया, जिन्होंने समाज की बेहतरी के लिए अपना खास योगदान दिया है। सीजन-6 की विजेता रहीं पूजा शर्मा को एक ड्रीम फ्लैट की चाबी सौंपी गई। उनके साथ ही फाइनल में पहुंचने वाले अन्य चार लोगों को भी सम्मानित किया गया।

RJ Syd Mirchi Delhi Pooja Sharma Winner

फ्लैट 983 की विजेता पूजा शर्मा

FLAT 983: देश का नंबर एक रेडियो स्टेशन, रेडियो मिर्ची 98.3 अपने मशहूर प्रोग्राम फ्लैट 983 के छठे सीजन का जश्न मना रहा है। इस प्रोग्राम के जरिए रेडियो मिर्ची में उन नायकों यानी हीरोज को सम्मानित किया जाता है जो समाज के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसी लिए फ्लैट 983 के सीजन-6 की टैगलाइन 'उनके लिए घर, जिन्होंने किया गर्व से सर ऊपर' रखा गया है। इसके जरिए सामाजिक कार्य, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण संरक्षण जैसे सामुदायिक सेवा के लिए समर्पित व्यक्तियों को पहचान और सम्मानित किया जाता है।

इस क्रांतिकारी पहल के जरिए उन असाधारण लोगों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाता, जिनकी पहल से समाज में बदलाव लाने में मदद मिली है। सामाजिक कार्य, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और मानवता की सेवा जैसे कार्यों में लगकर निस्वार्थ सेवा सरने वाले लोगों को मिर्ची सम्मानित करता है, जो सच में इसके हकदार भी हैं। फ्लैट 983 के सीजन 6 में एक ऐसे ही सामाजिक हीरो पूजा शर्मा को सम्मानित किया गया और उन्हें एक ड्रीम फ्लैट उपहार में दिया गया। समाज के लिए उनके कार्यों और उनके समर्पण के प्रति आभार जताते हुए उन्हें यह उपहार सौंपा गया।

शुरुआत से ही फ्लैट 983 ऐसे उल्लेखनीय लोगों को सम्मानित करने का एक शक्तिशाली मंच है। इस प्रोग्राम के पिछले सीजन में ऐसी प्रेरणादायक कहानियां शामिल थीं, जिन्होंने लाखों दिलों को छू लिया। प्रोग्राम के हर सीजन में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे रोजमर्रा के नायकों की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है। फिर चाहे वह गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाला हीरो हो या कोविड-19 पैंडेमिक में लोगों की मदद के लिए आगे वाला शख्स। फ्लैट 983 हमेशा ऐसे लोगों को सामने लाता है, जिन्होंने समाज में सार्थक योगदान दिया है और जिन्होंने नि:स्वार्थता और समर्पण की भावना को मूर्त रूप दिया हो।

सीजन 6 में भी फ्लैट 983 के पुराने रिवाज के अनुसार सोसाइटी के हीरो की पहचान की गई। यह पूरी यात्रा चार चरणों में बांटी गई। शुरुआत टीजर कैंपन से हुए और फिर पूरे देश से नामिनेशन मंगवाए गए। समाज के लिए अद्वितीय योगदान देने वाले लोगों के नॉमिनेशन मिलने के बाद शॉर्टलिस्टिंग और सबसे मजबूत दावेदारों की पहचान की गई। अंतत: प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल ने विजेता का चुनाव किया।

फाइनल तक पहुंचे लोगों में एनिमल राइट्स के लिए काम करने वाली मान्वी राय, पर्यावरणविद् आकाश रानिसन, लावारिश शवों के अंतिम संस्कार के लिए काम करने वाली पूजा शर्मा, गायन का शौकीन दिल्ली पुलिस का एक जवान रजत राठौड़, अपनी सुरीली आवाज में दिल्ली मेट्रो में गाने वाले रितिक शामिल थे। इन पाचों को ही नोएडा बुलाकर उन्हें सम्मानित किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited