2024 की तस्वीर साफ, UP में सपा-कांग्रेस को झटका दे CM योगी के पास पहुंचे राजभर! गठबंधन पर बोले- कोई रोक नहीं

ओपी राजभर ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि ​​​राजनीति में सब संभव है। राजभर ने कहा कि हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं। कोई रोक नहीं है। सिर्फ जो विचार, जो संघर्ष की लड़ाई है, हम लड़ रहे हैं।

बीजेपी के साथ गठबंधन करने को तैयार ओपी राजभर (फोटो- Facebook)

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तस्वीर अब साफ होती दिख रहा है। विपक्ष जहां आपस में ही उलझा हुआ है, वहीं बीजेपी (BJP) अपने कुनबे को मजबूत करने में जुटी है। यूपी में सपा और कांग्रेस भले ही साथ आने के लिए अभी तैयार नहीं दिख रहे हों, लेकिन विधानसभा चुनाव में अखिलेश के साथ देने वाले सुभसपा प्रमुख ओपी राजभर अब फिर से बीजेपी के साथ जाने की तैयारी करते दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसी क्रम में ओपी राजभर ने सीएम योगी से मुलाकात की भी की है और गठबंधन के सवाल पर कहा कि उनके दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।

मुलाकात की खबरें

दरअसर सीएम योगी के वाराणसी दौरे के दौरान ओपी राजभर के साथ मीटिंग की खबर है। सर्किट हाउस में करीब 25 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच बात हुई है। हालांकि इस मुलाकात को लेकर राजभर ने कहा कि ये इत्तेफाक था, उनसे मुलाकात नहीं हुई है। सर्किट हाउस उनका और मेरा पहुंचना इत्तेफाक था।

End Of Feed