2024 की तस्वीर साफ, UP में सपा-कांग्रेस को झटका दे CM योगी के पास पहुंचे राजभर! गठबंधन पर बोले- कोई रोक नहीं
ओपी राजभर ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि राजनीति में सब संभव है। राजभर ने कहा कि हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं। कोई रोक नहीं है। सिर्फ जो विचार, जो संघर्ष की लड़ाई है, हम लड़ रहे हैं।
बीजेपी के साथ गठबंधन करने को तैयार ओपी राजभर (फोटो- Facebook)
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तस्वीर अब साफ होती दिख रहा है। विपक्ष जहां आपस में ही उलझा हुआ है, वहीं बीजेपी (BJP) अपने कुनबे को मजबूत करने में जुटी है। यूपी में सपा और कांग्रेस भले ही साथ आने के लिए अभी तैयार नहीं दिख रहे हों, लेकिन विधानसभा चुनाव में अखिलेश के साथ देने वाले सुभसपा प्रमुख ओपी राजभर अब फिर से बीजेपी के साथ जाने की तैयारी करते दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसी क्रम में ओपी राजभर ने सीएम योगी से मुलाकात की भी की है और गठबंधन के सवाल पर कहा कि उनके दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।
ये भी पढ़ें- हो गया तय, कांग्रेस के गठबंधन में केजरीवाल और ममता की एंट्री नहीं? जानें हर वो वजह जिसने विपक्षी एकता को तोड़ डाला!
मुलाकात की खबरें
दरअसर सीएम योगी के वाराणसी दौरे के दौरान ओपी राजभर के साथ मीटिंग की खबर है। सर्किट हाउस में करीब 25 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच बात हुई है। हालांकि इस मुलाकात को लेकर राजभर ने कहा कि ये इत्तेफाक था, उनसे मुलाकात नहीं हुई है। सर्किट हाउस उनका और मेरा पहुंचना इत्तेफाक था।
गठबंधन पर क्या बोले
ओपी राजभर ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि राजनीति में सब संभव है। मेरे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। राजभर ने कहा- हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं। कोई रोक नहीं है। सिर्फ जो विचार, जो संघर्ष की लड़ाई है, हम लड़ रहे हैं। ठीक है सारी बात हमारी नहीं मानी जा सकती, हम उनकी सारी बात नहीं मान सकते, कुछ उनकी भी मानी जाएगी, कुछ हमारी भी मानी जाएगी। तो कमोबेश बात बन सकती है। हमको दिल्ली में सरकार नहीं बनानी है, हमारी बहुत डिमांड नहीं होती है। हां हमारी ख्वाहिश है कि दिल्ली में हमारी उपस्थिति हो।"
बेटे की शादी में भाजपा के दिग्गज
राजभर ने हाल ही में अपने बेटे की शादी की है। इस शादी के दौरान पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए संदेश भेजा था। राज्य के बीजेपी अध्यक्ष से लेकर डिप्टी सीएम तक पहुंचे थे। दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच काफी बातचीत भी होती दिखी थी। इसलिए कहा जा रहा है कि यूपी में राजभर एक बार फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं और इसके लिए बातचीत की प्रक्रिया जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited