Mission 2024: मुस्लिम के बीच पैठ बनाने के लिए Modi Mitra पर क्यों है BJP को भरोसा?

Mission 2024: 'मोदी मित्र' में बीजेपी के नेता की जगह मुस्लिम समाज के वो प्रभावशाली लोग शामिल होंगे, जिनकी समाज पर पकड़ होगी और जो पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होंगे। इसमें मुस्लिम समाज के अलावा अन्य वर्गों के लोग भी हो सकते हैं। इन्हीं के सहारे बीजेपी 2024 में मुस्लिम वोटरों को अपनी ओर खिंचने की तैयारी कर रही है।

Mission 2024: मुस्लिम के बीच पैठ बनाने के लिए Modi Mitra पर BJP को बहुत भरोसा है। 2024 का चुनावी किला फतह करने के लिए बीजेपी ने मुस्लिम समुदाय के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों पर ध्यान देना शुरू किया है।

मुस्लिम वोट पर नजर

देश की 14 फीसदी मुस्लिम आबादी को अब तक विपक्षी पार्टियों का सबसे मजबूत वोट बैंक माना जाता है, लेकिन अब बीजेपी ने इसमें भी सेंध लगाने के लिए अनूठी रणनीति तैयार की है। बीजेपी ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए ऐसी 65 सीटें तलाशी हैं, जहां मुस्लिम आबादी 30 फीसदी या उससे अधिक है। वहां "मोदी मित्र" के जरिए बीजेपी हर मुसलमान के घर तक मोदी सरकार की नीतियों का संदेश पहुंचाएगी।

'मोदी मित्र' में कौन-कौन

'मोदी मित्र' में बीजेपी के नेता की जगह मुस्लिम समाज के वो प्रभावशाली लोग शामिल होंगे, जिनकी समाज पर पकड़ होगी और जो पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होंगे। इसमें मुस्लिम समाज के अलावा अन्य वर्गों के लोग भी हो सकते हैं।

चलेगा अभियान

इस अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा ने देश भर में इस मेगा आउटरीच प्रयास को करने के लिए 3 लाख 25 हजार 'मोदी मित्रों' की एक टीम तैयार करेगी।अगले साल होने वाले सभी महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले इन लोगों को अलग-अलग टीमों में विभाजित किया जाएगा और अल्पसंख्यकों के प्रति जागरूकता के हिस्से के रूप में पूरे देश में फैल जाएगा।

पीएम मोदी के नेतृत्व में अभियान

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों को उनके लिए किए गए कार्यों से अवगत कराने के लिए टीमें कई मुस्लिम बहुल लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगी। साथ ही इस पहल के हिस्से के रूप में, विभिन्न संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग एक वर्ष तक एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा। साल भर के अंत में, प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में मुसलमानों के लिए एक मेगा आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited