बस थोड़ा करिए इंतजार, हवा से बातें करेगी आपकी ट्रेन, इस रूट पर चलेगी 'Mission Raftaar'की पहली ट्रेन
Mission Raftaar : मालगाड़ियों की औसत रफ्तार दोगुनी और सुपरफास्ट, मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों की औसत गति बढ़ाने के लिए रेलवे ने 'मिशन रफ्तार' योजना शुरू की है। इसके तहत सुपरफॉस्ट ट्रेनों की औसत स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटे ज्यादा करने की है। देश के सबसे लंबे रेल मार्गों पर ट्रेनों के संचालन को और गति देने के लिए दिल्ली से हावड़ा तक रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ कंक्रीट की दीवार का निर्माण किया जा रहा है।
सुपरफास्ट ट्रेनों एवं मालगाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए शुरू हुई यह योजना।
Mission Raftaar : रेलवे अपने 'मिशन रफ्तार' को और गति देने जा रहा है। रिपोर्टों की मानें तो दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रूट पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनें हवा से बातें करेंगी। यात्रियों के लिए रफ्तार का यह अनुभव नया होगा। जल्द ही यह ट्रेन दिल्ली-मुंबई और दिल्ली हावड़ा रूट पर चलाई जाएगी। रेलवे की योजना मिशन रफ्तार के तहत ट्रेनों को अगले दस महीने के भीतर ट्रैक पर उतार देने की है। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है।
रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बनाई जा रही दीवार
रिपोर्टों के अनुसार इस रफ्तार से ट्रेनों के संचालन के लिए ट्रैक की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। आने वाले महीनों में रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ दीवार तैयार कर लेगा। इस दौरान प्रोजेक्ट कवच के पूरा हो जाने की भी उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट का परीक्षण कुछ समय पहले हो चुका है। अभी भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस है। इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच चलाई जाती है।
अपने सर्वाधिक गति को छू नहीं पाई है वंदे भारत ट्रेन
वैसे तो भारत में सबसे तेज गति से ट्रेन चलाने के मकसद से वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस को लॉन्च किया गया। रेलवे की योजना इस ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाने की थी लेकिन खराब ट्रैक की वजह से यह ट्रेन इस रफ्तार को अभी छू नहीं पाई है। कुछ समय पहले एक आरटीाई के जवाब में रेलवे ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बीते दो सालों से करीब 83 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है। आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि साल 2021-22 में इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन की रफ्तार 84.48 किलोमीटर प्रतिघंटे और 2022-23 में 81.38 किलोमीटर प्रतिघंटे रही है।
इसलिए शुरू हुई 'मिशन रफ्तार' योजना
मालगाड़ियों की औसत रफ्तार दोगुनी और सुपरफास्ट, मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों की औसत गति बढ़ाने के लिए रेलवे ने 'मिशन रफ्तार' योजना शुरू की है। इसके तहत सुपरफॉस्ट ट्रेनों की औसत स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटे ज्यादा करने की है। देश के सबसे लंबे रेल मार्गों पर ट्रेनों के संचालन को और गति देने के लिए दिल्ली से हावड़ा तक रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ कंक्रीट की दीवार का निर्माण किया जा रहा है जिससे आवारा पशुओं से ट्रेनों के संचालन में बाधा उत्पन्न न हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
संभल से सपा सांसद बर्क के घर पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'! प्रशासन ने जारी किया नोटिस, हिंसा भड़काने का था आरोप
मुंबई और कोच्चि जाने वाली फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने घेरा, रुक-रुक कर गोलीबारी
गृह, राजस्व और अर्बन डेवलपमेंट...महाराष्ट्र कैबिनेट में किसे मिल रहा कौन सा विभाग? सबकुछ हो तय! यहां देखें पूरी लिस्ट
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited