Mithun Chakraborty : अस्पताल से छुट्टी के बाद मिथुन ने बताया-PM मोदी ने उन्हें फोन पर क्यों डांटा

Mithun Chakraborty Health: गत 10 फरवरी को सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद 73 साल के अभिनेता को एक निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मिथुन के शरीर की एमआरआई सहित कई टेस्ट हुए।

मिथुन चक्रवर्ती स्वास्थ्य।

Mithun Chakraborty Health: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। भाजपा नेता ने का कि 'वह पूरी तरह से ठीक हैं' और जल्द ही अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू कर देंगे। गत 10 फरवरी को सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद 73 साल के अभिनेता को एक निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मिथुन के शरीर की एमआरआई सहित कई टेस्ट हुए।

स्वास्थ्य की बारीकी से जांच हुई

अस्पताल से डिस्चार्ज रोने से पहले डॉक्टरों की एक टीम ने उनके स्वास्थ्य की बारीकी से जांच की। अस्पताल से बाहर निकलने के बाद मिथुन ने कहा कि अभी उन्हें कोई समस्या नहीं है। वह पूरी तरह से ठीक हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी खाने पीने की आदतों पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा। मैं जल्द काम करना शुरू कर सकता हूं, हो सकता है कि कल से।'

350 फिल्मों में काम कर चुके हैं मिथुन

अभिनेता ने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया था और स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होने पर उन्हें डांट पिलाई। रविवार सुबह भाजपा नेता दिलीप घोष भी अस्पताल में मिथुन से मिले। मिथुन हिंदी, बंगाली, ओडिया, भोजपुरी एवं तमिल सहित करीब 350 फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन्हें देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म भूषण मिल चुका है। मिथुन तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुके हैं।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed