ताश के पत्तों की तरह ढह गया रेलवे स्टेशन, मिजोरम में बारिश का कहर; देखें तबाही का Video

मिजोरम में इनदिनों भारी बारिश का दौर जारी है, भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड के कारण कोनपुई में एक रेलवे स्टेशन ढह गया। हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। आइजोल जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि आइजोल शहर और उसके आसपास के गांवों के कई इलाकों में लैंडस्लाइड होने की स्थिति बनी हुई है-

मिजोरम में भूस्खलन की भेंट चढ़ी बिल्डिंग

मुख्य बातें
  • भारी बारिश के बाद भूस्खलन ढही बिल्डिंग
  • घटना में कोई जनहानि नहीं
  • लैंडस्लाइड की संभावना बरकरार

Mizoram Landslide: मिजोरम में इनदिनों बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड की वजह से कोनपुई में बना बनाया एक नया रेलवे स्टेशन ढह गया है। यहां 20 अगस्त से लगातार भारी बारिश हो रही है। जिस वजह से पूर्वोत्तर राज्य में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है। इस बारे में नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा का कहना है कि मिजोरम में कावनपुई रेलवे स्टेशन लैंडस्लाइ के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, इस में कोई हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना

बता दें कि घटना बुधवार, 28 अगस्त को हुई। मिजोरम में बारिश का हाल देखते हुए मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान आइजोल जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए एक नोटिस में कहा गया कि आइजोल शहर और उसके आसपास के गांवों के कई इलाकों में लैंडस्लाइड और लैंडस्लाइड चट्टानें गिरने की मामले सामने आ रहे हैं। जिले के कुछ क्षेत्रों में अभी भी लैंडस्लाइड होने की संभावना है।

End Of Feed