महाराष्ट्र में CM एकनाथ शिंदे को ब्लैकमेल कर मंत्री बने विधायक? एक ने कहा- नहीं बना मिनिस्टर तो बीवी कर लेगी आत्महत्या

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में देरी के बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे से शिवसेना विधायक भरतशेत गोगावले ने दावा किया है कि मंत्री बनने के लिए कुछ विधायकों ने शिंदे को ब्लैकमेल किया था।

'एकनाथ शिंदे को उनके ही विधायकों ने किया ब्लैकमेल'

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलें हैं कि एकनाथ शिंदे की कुर्सी खतरे में है, उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया जाएगा। अब जो जानकारी सामने आ रही है, उससे एकनाथ शिंदे की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। एक तरफ उद्धव गुट वाली शिवसेना उन्हें डरपोक और गद्दार कह रही है तो दूसरी तरफ अब उनके अपने ही साथी दावा करने लगे हैं कि शिंदे को ब्लैकमेल कर बागी विधायक मंत्री बने हैं।

किसने किया दावा

महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में देरी के बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे से शिवसेना विधायक भरतशेत गोगावले ने दावा किया है कि मंत्री बनने के लिए कुछ विधायकों ने शिंदे को ब्लैकमेल किया था। गुरुवार को रायगढ़ में एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान, गोगावले ने दावा किया कि कैसे कुछ विधायकों ने कैबिनेट में जगह पाने के लिए भावनात्मक ब्लैकमेल और धमकियों का सहारा लिया था।

End Of Feed