गुजरात के जूनागढ़ में बवाल, दरगाह से अवैध निर्माण हटाने के मामले में पुलिस टीम पर हमला

Junagarh Dargah Issue: गुजरात के जूनागढ़ में उस समय माहौल खराब हो गया जब एक दरगाह से अवैध निर्माण हटाने के संबंध में नोटिस चस्पा करने के लिए नगरपालिका और पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।

Junagarh Dargah Issue: गुजरात के जूनागढ़ में एक दरगाह से अवैध निर्माण हटाने का नोटिस मिलने पर बवाल हो गया। उपद्रवियों ने गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस के साथ भिड़ गए जिसमें डीएसपी समेत चार पुलिस वाले घायल हो गए। दरअसल शुक्रवार की रात दरगाह से अवैध निर्माण हटाने के लिए प्रशासनिक टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची जिसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए। भीड़ ने मौके पर मौजूद पुलिस वालों के अलावा थाने पर भी पत्थरबाजी की। हालात फिलहाल काबू में हैं और उपद्रवियों की धरपकड़ की जा रही है।

एसपी जूनागढ़ ने क्या कहा

एसपी जूनागढ़ रवि तेजा वासमसेट्टी ने कहा कि मजेवाड़ी गेट के पास एक मस्जिद को जूनागढ़ नगर निगम द्वारा 5 दिनों के भीतर दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया गया था. कल वहां करीब 500-600 लोग जमा हुए थे। पुलिस उन्हें सड़क जाम नहीं करने के लिए समझा रही थी। रात करीब 10.15 बजे पथराव किया गया और लोग पुलिस पर हमला करने के लिए आ गए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। इस घटना में पुलिस कर्मी घायल हो गये। 174 लोगों को राउंडअप किया गया है। प्रथम दृष्टया पथराव से एक नागरिक की मौत हुई है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा। आगे की जांच चल रही है।

कहां है दरगाह

जूनागढ़ शहर के मजेवड़ी गेट पर रास्ते के बीचोबीच दगराह है। जूनागढ़ महानगरपालिका की टीम ने दौरा किया और नोटिस जारी करते हुए कहा धार्मिक स्थल को अवैध तरीके से बनाया गया है। जवाब देने के लिए पांच दिन का समय दिया। उसी क्रम में नगरपालिका टीम और पुलिस से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे। नगरपालिका ने कहा कि अगर दरगाह के मालिकाना हक के बारे में जानकारी नहीं दी जाएगी तो अवैध निर्माण को तोड़ दिया जाएगा और खर्च भी देना होगा। ध्वस्तीकरण के लिए कर्मचारियों की टीम ने नोटिस चस्पा किया। नोटिस पढ़ने के बाद भीड़ हमलवार हो गई।

End Of Feed