Karnataka: ऐतिहासिक मस्जिद में जबरन घुसकर भीड़ ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे, वायरल हुआ वीडियो

Karnataka News: कर्नाटक के बीदर जिले में 550 साल पुराने मस्जिद में भीड़ ने जबरदस्ती घुसकर पूजा की और जय श्रीराम के नारे लगाए। पुलिस ने एक्शन लेते हुए 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दशहरा जुलूस में शामिल लोगों की भीड़ जबरदस्ती मदरसे में घुसी

मुख्य बातें
  • कर्नाटक के बीदर में एक मस्जिद में घुसकर कुछ लोगों ने धार्मिक नारे लगाए
  • पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए नौ लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
  • ओवैसी ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा

Karnataka Masjid News: कर्नाटक के बीदर में एक मस्जिद में दशहरा जुलूस में शामिल कुछ लोग जबरन घुस गए और जय श्रीराम के नारे लगाए। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। पुलिस (Police) ने इस मामले में शिकायत मिलने पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 9 के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक दशहरा कार्यक्रम में शामिल भीड़ जबरन मस्जिद परिसर के अंदर घुस गई और धार्मिक नारेबाजी की। जिस मस्जिद में भीड़ घुसी वह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अनुसार राष्ट्रीय महत्व के स्मारक के रूप में सूचीबद्ध है।

लगाए जय श्रीराम के नारेआपको बता दें 1460 के दशक में बनी महमूद गवां मस्जिद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अंतर्गत आती है। जानकारी के मुताबिक पूजा करने से पहले लोगों ने मदरसे की सीढ़ियों पर खड़े होकर 'जय श्री राम' और 'हिंदू धर्म जय' के नारे लगाए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें सीढ़ियों पर खड़ीभीड़ मस्जिद के अंदर जाने की कोशिश कर रही है। बीदर के कई मुस्लिम संगठनों ने इस घटना की निंदा की है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

End Of Feed