Manipur Violence: मणिपुर में 5 दिनों के लिए इंटरनेट बंद करने का ऐलान, स्कूल भी बंद, फिर बेकाबू हो रहे हालात

Manipur Violence Latest Update: मणिपुर में फिर से तनाव व्याप्त हो रहा है ताजा घटनाक्रम ये है कि राज्य में पांच दिनों के लिए इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया है वहीं स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

मणिपुर में दो समुदायों के बीच मई महीने की शुरूआत से हिंसा शुरू हुई थी (फाइल फोटो)

मणिपुर में तनाव के बाद मंगलवार (26 सितंबर) से पांच दिनों तक इंटरनेट सस्पेंड रहेगा वहीं बताते हैं कि 27 सितंबर से 29 सितंबर तक स्कूल भी बंद रहेंगे, 28 सितंबर को ईद ए मिलाद के कारण पहले से ही अधिकारिक छुट्टी, गौर हो कि कुछ महीनों के बाद ही में राज्य में इंटरनेट सेवा बहाल की गई थी।

इंटरनेट निलंबन 1 अक्टूबर की शाम 7 बजकर 45 मिनट तक जारी रहेगा, ध्यान रहे कि राज्य में पिछले काफी समय से हालात तनावपूर्ण चल रहे हैं।

इस दफा मणिपुर से जुलाई से लापता दो छात्रों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर 25 सितंबर को वायरल हो गई, इसके बाद से माहौल में फिर से तनाव व्याप्त हो गया है।

End Of Feed