Cyclone Mocha: बारिश के बीच बंगाल की खाड़ी से उठ सकता है 'मोचा' चक्रवात, IMD की चेतावनी, इन राज्यों में खतरा

IMD warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को चक्रवाती तूफान मोचा (Cyclone Mocha) को लेकर नया अपडेट दिया है।

Cyclone Mocha को लेकर नया अपडेट सामने आया है

मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि वेदर आब्जर्वेशन को देखते हुए हम बताना चाहते हैं कि 6 मई को साउथ इस्ट बे ऑफ बंगाल में साइक्लोन (Cyclone) डेवलप हो सकता है 7 को लो प्रेशर हो सकता है फिर 9 को यह डेवलप होगा, मौसम विभाग ने आगे कहा कि इसकी तीव्रता का पूर्वानुमान हम बाद में देंगे, मछुआरे या स्मॉल शिप, जो भी समुद्र में जाने का प्लान कर रहे हों वे इस दौरान साउथ इस्ट बे ऑफ़ बंगाल में न जाएं।

मौसम विभाग ने कहा है कि 6 मई के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात बनने और इसके परिणामस्वरूप अगले 48 घंटों में कम वायु दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है

IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, 'कुछ प्रणालियों ने इसके एक चक्रवात होने का पूर्वानुमान जताया है, हम नजर रख रहे हैं, नियमित रूप से अपडेट उपलब्ध कराया जाएगा', महापात्रा ने आगे कहा कि मौसम प्रणाली द्वारा पता लगा है कि आठ मई को एक स्थान पर केंद्रित होने और नौ मई को चक्रवात तेज होने की उम्मीद है। यह भी पता चला है कि चक्रवात, उत्तर की ओर बंगाल की मध्य खाड़ी की ओर बढ़ सकता है।

End Of Feed