होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Covid 19 Mock Drill: देशभर के अस्पतालों में आज होगी मॉक ड्रिल, परखी जाएगी कोविड से निपटने की तैयारी

Covid 19 Mock Drill-कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस कड़ी में आज देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी जिसमें कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।

मुख्य बातें
  • देशभर के अस्पतालों में होगी तैयारियों की ड्रिल, इमरजेंसी से निपटने की तैयारी का लेंगे जायजा
  • सरकारी और प्राइवेट अस्पताल होंगे शामिल, पीएम मोदी की समीक्षा बैठक के बाद फैसला
  • बुनियादी तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश. ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर की चेकिंग

Covid 19 Latest News: चीन में कोरोना (Corona) विस्फोट के बाद, देश में कोरोना की नई लहर के खतरे को देखते हुए आज सभी सरकारी अस्पतालों मॉकड्रिल (Mock drills) होगी। इसमें कोविड वाले सभी प्राइवेट अस्पताल भी शामिल होंगे। मॉकड्रिल का मकसद अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen), वेंटिलेटर (Ventilator) और बेड्स की उपलब्धता का पता लगाना है। ताकि अगर देश में कोरोना की नई लहर आए तो उसपर आसानी से काबू किया जा सके। मॉक ड्रिल में डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स शामिल होंगे। इसके साथ ही आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन कार्यकर्ता भी ड्रिल में हिस्सा लेंगे। आज होने वाली मॉकड्रिल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत सभी राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर भी शामिल होंगे। केंद्र सरकार पहले ही राज्य सरकारों को कोरोना से जंग के लिए सभी बुनियादी तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दे चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री जाएंगे सफदरजंग

मॉक ड्रिल की निगरानी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सुबह 9:45 बजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल जाएंगे। मंडाविया ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के डॉक्टरों के साथ एक बैठक में कहा, 'इस तरह के अभ्यास हमारी परिचालन तत्परता में मदद करेंगे, यदि कोई कमी है तो उसे भरने में मदद मिलेगी और इसके परिणामस्वरूप हमारी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया मजबूत होगी।'

End Of Feed