'मोदी ने भारत को दिया धोखा', बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कारण बताकर किया दावा
Subramanian Swamy: सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कह कि मोदी ने एससीओ की बैठक में जाकर भारत के राष्ट्रीय हित के साथ धोखा किया, जबकि शी जिनपिंग ने लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश को चीन के हिस्से के रूप में दिखाने वाले कार्यक्रम में चीनी नक्शे बांटे और 'आधिकारिक' एटलस में चीनी नामों के साथ! भारत को फाइनल किक: रूस ने अपने नक्शे में चीनी नामों को अपनाया!
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी। (File Photo)
मुख्य बातें
- मोदी ने भारत को दिया धोखा- सुब्रमण्यम स्वामी
- रूस ने अपने नक्शे में चीनी नामों को अपनाया- सुब्रमण्यम स्वामी
- पिछले महीने शिखर सम्मेलन में मिले थे मोदी-जिनपिंग
Subramanian Swamy: बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर उज्बेकिस्तान में एससीओ की बैठक में भाग लेकर भारत के राष्ट्रीय हितों को 'धोखा' देने का आरोप लगाया। दरअसल पीएम मोदी ने पिछले महीने शिखर सम्मेलन में चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। हालांकि मोदी और शी व्यक्तिगत रूप से द्विपक्षीय आधार पर नहीं मिले, भले ही दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के साथ खड़े होकर मंच साझा किया। संबंधित खबरें
मोदी ने भारत को दिया धोखा- सुब्रमण्यम स्वामी
रूस ने अपने नक्शे में चीनी नामों को अपनाया- सुब्रमण्यम स्वामीसुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कह कि मोदी ने एससीओ की बैठक में जाकर भारत के राष्ट्रीय हित के साथ धोखा किया, जबकि शी जिनपिंग ने लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश को चीन के हिस्से के रूप में दिखाने वाले कार्यक्रम में चीनी नक्शे बांटे और वह भी'आधिकारिक' एटलस में चीनी नामों के साथ! भारत को फाइनल किक: रूस ने अपने नक्शे में चीनी नामों को अपनाया!
सुब्रमण्यम स्वामी ने ये भी कहा कि भारत को चल रहे सीमा संघर्ष के संबंध में सभी संभव आयामों में युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। इस महीने की शुरुआत में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पूर्वी लद्दाख में स्थिति अभी सामान्य नहीं हुई है। भारतीय विदेश मंत्रालय का ये बयान चीनी दूत सुन वेइदॉन्ग की उस दावे के बाद आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्वी लद्दाख में स्थिति समग्र रूप से स्थिर है, क्योंकि दोनों पक्ष आपातकालीन प्रतिक्रिया से चले गए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि स्थिति को पूरी तरह सामान्य करने के लिए कुछ कदम उठाने की जरूरत है।संबंधित खबरें
पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन के इतर रूस के व्लादिमीर पुतिन, ईरान के इब्राहिम रायसी, उज्बेकिस्तान के शवकत मिर्जियोयेव और तुर्की के रेसेप तईप एर्दोगन से अलग-अलग मुलाकात की थी। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited