अंतरिक्ष मिशनों को मिलेगी रफ्तार, तीसरे लॉन्चपैड को मिली मोदी मंत्रिमंडल की मंजूरी; इतने करोड़ में होगा तैयार

Modi Cabinet Decisions: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसरो (ISRO) के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में 3,985 करोड़ रुपये की लागत से तीसरा प्रक्षेपण स्थल स्थापित करने को गुरुवार को मंजूरी दे दी। सरकार ने एक बयान में कहा कि इससे भविष्य के भारतीय मानव अंतरिक्ष उड़ान अभियानों के लिए प्रक्षेपण क्षमता भी बढ़ेगी।

इसरो लॉन्चपैड (फोटो साभार: ISRO)

Modi Cabinet Decisions: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसरो (ISRO) के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में 3,985 करोड़ रुपये की लागत से तीसरा प्रक्षेपण स्थल स्थापित करने को गुरुवार को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी।

तीसरे प्रक्षेपण स्थल को मिली मंजूरी

इस परियोजना में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के 'अगली पीढ़ी के प्रक्षेपण यानों' के लिए श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश में प्रक्षेपण बुनियादी ढांचे की स्थापना और श्रीहरिकोटा में दूसरे प्रक्षेपण स्थल के वास्ते एक अतिरिक्त प्रक्षेपण स्थल की परिकल्पना की गई है।

सरकार ने एक बयान में कहा कि इससे भविष्य के भारतीय मानव अंतरिक्ष उड़ान अभियानों के लिए प्रक्षेपण क्षमता भी बढ़ेगी। बयान में कहा गया कि तीसरे प्रक्षेपण स्थल को चार साल की अवधि के भीतर स्थापित करने का लक्ष्य है।

End Of Feed