50,000 करोड़ रुपये की लागत से देश में बनेंगे 8 हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर, कैबिनेट ने लगाई मुहर

कैबिनेट ने आज 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से 936 किलोमीटर लम्बी 8 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी, ताकि देश भर में लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार, भीड़भाड़ को कम करने और कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा सके।

936 किलोमीटर लम्बी 8 महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं की मिली मंजूरी

मुख्य बातें
  • मोदी सरकार का सड़क इंफ्रास्ट्रक्चरल को लेकर बड़ा ऐलान
  • 50 हजार करोड़ से अधिक की लागत से बनेंगी कई सड़कें और एक्सप्रेसवे
  • हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजना पर सरकार का फोकस

मोदी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। मोदी कैबिनेट ने 50 हजार करोड़ से अधिक की लागत से 8 हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजना की मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी।

953 किलोमीटर होगी लंबाई

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी की अध्यक्षता में देशभर में आठ बडे नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट को मंजूर किया जो 935 km लंबे और 50000 करोड के निवेश से बनेंगे। इससे लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार, भीड़भाड़ कम करने और देश भर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 50,655 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
End Of Feed