'साल भर से ज्यादा नहीं चलेगी मोदी सरकार 3.0', पप्पू यादव ने कर दी ये भविष्यवाणी

Political News: देश के सियासी इतिहास में नरेंद्र मोदी एक नया अध्याय लिखने वाले हैं। वो ऐसे दूसरे व्यक्ति होंगे, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि उनकी सरकार कितने दिन चलेगी, इसकी भविष्यवाणी भी हो रही है।

कितने दिन चलेगी मोदी सरकार 3.0? पप्पू यादव का बड़ा दावा।

Big Claim of Pappu Yadav: मोदी सरकार 3.0 कितने दिन चलेगी? इसकी भविष्यवाणी बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कर दी है। उन्होंने ये इशारा किया कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू कभी भी पलट सकते हैं और केंद्र में बनने वाली मोदी सरकार तीसरे टर्म में एक साल से अधिक का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी।

पप्पू यादव ने कर दिया ये बड़ा दावा

बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे। यहां उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने एक बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि नई सरकार एक साल से ज्यादा नहीं चलने वाली।

साल भर से ज्यादा नहीं चल पाएगी सरकार

सांसद पप्पू यादव ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई देते हुए कहा कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को बहुमत नहीं दिया है। यह इसलिए क्योंकि उनके नाम पर चुनाव लड़ा गया। चार सौ पार की बात तो छोड़िए, उन्हें बहुमत भी नहीं मिला। वह अपनी सरकार भी नहीं बना पाए। मुझे लगता है कि यह सरकार साल भर से ज्यादा नहीं चल पाएगी। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू गांधी विचारधारा के लोग हैं।

End Of Feed