Modi Government 9 Years: 'मोदी सरकार' के 9 साल हो रहे पूरे, मांगी गई सभी मंत्रालयों से 'रिपोर्ट'

Modi Government Report Card: सरकार ने हर मंत्रालय से कहा है कि वे अपने बारे में 2014 से पहले और आज तक की प्रगति की तुलना करें और इसके अंतर को प्रमुखता से बताएं।

हर मंत्रालय से पांच बड़ी उपलब्धियों की जानकारी हर उपलब्धि के बारे में दो से तीन लाइन में देने को कहा गया है

देश की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार को इसी महीने 9 साल पूरे हो रहे हैं, इस मौके पर सभी मंत्रालयों से उपलब्धियों का ब्यौरा एक तय फॉर्मेट में मांगा गया

संबंधित खबरें

है,नौ मई तक सभी मंत्रालयों को यह ब्यौरा सबमिट करने को कहा गया है, मोदी सरकार आने से पहले क्या हालात थे और अब क्या सुधार हुआ, इसकी जानकारी भी मांगी गई

संबंधित खबरें

तीन बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई-

संबंधित खबरें
End Of Feed