Modi Government 9 Years: 'मोदी सरकार' के 9 साल हो रहे पूरे, मांगी गई सभी मंत्रालयों से 'रिपोर्ट'
Modi Government Report Card: सरकार ने हर मंत्रालय से कहा है कि वे अपने बारे में 2014 से पहले और आज तक की प्रगति की तुलना करें और इसके अंतर को प्रमुखता से बताएं।
हर मंत्रालय से पांच बड़ी उपलब्धियों की जानकारी हर उपलब्धि के बारे में दो से तीन लाइन में देने को कहा गया है
देश की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार को इसी महीने 9 साल पूरे हो रहे हैं, इस मौके पर सभी मंत्रालयों से उपलब्धियों का ब्यौरा एक तय फॉर्मेट में मांगा गयासंबंधित खबरें
है,नौ मई तक सभी मंत्रालयों को यह ब्यौरा सबमिट करने को कहा गया है, मोदी सरकार आने से पहले क्या हालात थे और अब क्या सुधार हुआ, इसकी जानकारी भी मांगी गईसंबंधित खबरें
तीन बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई-संबंधित खबरें
1. पांच सबसे बड़ी उपलब्धियांसंबंधित खबरें
हर मंत्रालय से पांच बड़ी उपलब्धियों की जानकारी हर उपलब्धि के बारे में दो से तीन लाइन में देने को कहा गया है, इसमें कहा गया कि अगर कोई महत्वपूर्ण और दूरदर्शिता वाली योजना हो तो उसके बारे में प्रमुखता से बताया जाएसंबंधित खबरें
2. फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति रिपोर्टसंबंधित खबरें
हर मंत्रालय से कहा गया कि वे अपनी प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति के बारे में रिपोर्ट दें, इनमें संबंधित आंकड़ें, बड़े मील के पत्थर और भविष्य के बारे में योजना बताने को कहा गयासंबंधित खबरें
3. 2014 से पहले और अब तक की प्रगति के बारे में रिपोर्टसंबंधित खबरें
हर मंत्रालय से कहा गया कि वे अपने मंत्रालय के बारे में 2014 से पहले और आज तक की प्रगति की तुलना करें और अंतर को प्रमुखता से बताएं, इन नौ वर्षों के समय में होने वाले महत्वपूर्ण सुधारों, नीतियों में परिवर्तन और तरक्की के बारे में बताया जाए, सभी मंत्रालयों से कहा गया कि इसी फॉर्मेट में तुरंत जानकारी भेजें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार author
20 साल का टीवी पत्रकारिता का अनुभव। झूठ , फरेब और तमाशे पर नहीं सिर्फ खबर पर नज़र। राजनीतिक खबरों पर ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited