India blocked 100 Websites: मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई, अवैध निवेश वाली 100 से अधिक चीनी वेबसाइटों को किया ब्लॉक
India blocked 100 Websites: गृह मंत्रालय के I4C डिवीजन ने अपने वर्टिकल नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) के माध्यम से पिछले हफ्ते पार्ट टाइम नौकरी धोखाधड़ी में शामिल 100 से अधिक वेबसाइटों की पहचान की और उन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी।
सरकार ने 100 से अधिक वेबसाइट्स को किया बैन
India blocked 100 Websites: मोदी सरकार ने बुधवार को अवैध इन्वेस्टमेंट बेस्ट चीनी वेबसाइटों पर बड़ा एक्शन लिया है। केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन वेबसाइटों के जरिए पार्ट टाइम जॉब ऑफर कर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह इन वेबसाइटों की पहचान की थी और इन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। इसके बाद केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सभी वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से बताया गया कि गृह मंत्रालय के I4C डिवीजन ने अपने वर्टिकल नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) के माध्यम से पिछले हफ्ते संगठित निवेश और कार्य आधारित पार्ट टाइम नौकरी धोखाधड़ी में शामिल 100 से अधिक वेबसाइटों की पहचान की और उन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए इन वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है।
विदेश से हो रही थी संचालित
मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इन वेबसाइट्स का उपयोग विदेश में बैठे लोगों द्वारा किया जा रहा था। मंत्रालय ने बताया कि विदेश में बैठे हैंडलर्स डिजिटल विज्ञापन, चैट मैसेंजर और रेंटल अकाउंट्स के जरिए इन वेबसाइट्स को संचालित कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अधिकतर वेबसाइट्स चीन से संचालित हो रही थीं और इनका टारगेट भारतीय नागरिक थे। आरोप है कि इन वेबसाइट्स के जरिए भारतीय नागरिकों को टारगेट कर देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की साजिश रची जा रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited