PM Awas Yojna के तहत 3 करोड़ घर बनाएगी मोदी सरकार, 8 रेलवे प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाने का निर्णय लिया है

मुख्य बातें
  • दो करोड़ मकानों से लगभग 10 करोड़ लोगों को लाभ
  • ग्रामीण विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यान्वयन को मंजूरी दी।

मोदी सरकार की कैबिनेट ने शुक्रवार को कई अहम प्रोजेक्ट्स की मंजूरी दे दी है। अगले कुछ सालों में देश में 3 करोड़ नए घर गरीबों के लिए बनाए जाएंगे। साथ ही पूर्वी भारत को आठ नए रेल प्रोजेक्ट्स का तोहफा भी मोदी सरकार से मिला है।

कहां बनेंगे 3 करोड़ घर

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाने का निर्णय लिया है। इसमें से दो करोड़ रूरल एरिया में और एक करोड़ अर्बन एरिया में बनेंगे। उन्होंने कहा कि अर्बन एरिया में वर्किंग वीमेन हॉस्टल की व्यवस्था की जायेगी।

End Of Feed