Mahila Suraksha Yojana: मोदी सरकार ने महिला सुरक्षा योजना को 2025-26 तक जारी रखने का फैसला किया
Mahila Suraksha Yojana: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2021-22 से 2025-26 की अवधि के दौरान 1,179.72 करोड़ रुपये की कुल लागत पर 'महिलाओं की सुरक्षा' योजना के कार्यान्वयन को जारी रखने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
महिला सुरक्षा योजना 2025-26 तक रहेगी जारी
Mahila Suraksha Yojana: केंद्र सरकार ने 'महिला सुरक्षा' योजना को 2025-26 की अवधि तक जारी रखने का फैसला किया। सरकार ने बुधवार को वर्ष 2021-22 में शुरू हुई इस योजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया, जिसकी कुल लागत 1,179.72 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
महिला सुरक्षा योजना पर कितना खर्च
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2021-22 से 2025-26 की अवधि के दौरान 1,179.72 करोड़ रुपये की कुल लागत पर 'महिलाओं की सुरक्षा' योजना के कार्यान्वयन को जारी रखने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। विज्ञप्ति के मुताबिक, परियोजना पर होने वाले कुल व्यय 1,179.72 करोड़ रुपये में से 885.49 करोड़ रुपये गृह मंत्रालय अपने बजट से प्रदान करेगा जबकि 294.23 करोड़ रुपये निर्भया फंड से दिए जाएंगे।
महिला सुरक्षा योजना के तहत क्या-क्याइसके अनुसार, किसी देश में महिलाओं की सुरक्षा कई कारकों पर निर्भर करती है, जिसमें सख्त कानून के जरिए से कठोर निवारण, न्याय को प्रभावी तरीके से पहुंचाना, समय पर शिकायतों का निवारण और पीड़ित महिलाओं को सुलभ तरीके से संस्थागत सहायता मुहैया कराना शामिल है।
कई परियोजनाएं शुरू
विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम में संशोधन के माध्यम से महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित मामलों में कड़ी रोकथाम प्रदान की गई है। भारत सरकार ने महिला सुरक्षा की दिशा में अपने प्रयासों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोग से कई परियोजनाएं शुरू की हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया
'कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए' RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, शास्त्र का दिया उदाहरण
Maharashtra CM: 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम तय, बस BJP के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी का इंतजार'
Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सुरंग ढही, एक की मौत, 3 मजदूर मलबे में दबे
दिल्ली में किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी आम आदमी पार्टी, विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited