बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं के लिए मोदी सरकार ने बनाई समिति, BSF के अधिकारियों को मिली अहम जिम्मेदारी

शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद से हिंदुओं पर अत्याचार जारी है। कई मंदिरों और घरों को निशाना बनाया गया है। जिसके बाद मोदी सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाने की कोशिश में लगी है।

बांग्लादेश में स्थिति की निगरानी के लिए समिति बनी

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश को लेकर मोदी सरकार ने बनाई समिति
  • समिति में बीएसएफ के अधिकारियों को जगह
  • बांग्लादेश की स्थिति पर रखेंगे नजर
मोदी सरकार ने बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्री अमित शाह ने एक समिति बनाने का ऐलान किया है, जो भारत-बांग्लादेश सीमा की स्थिति पर नजर रखेगी और बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संचार चैनल बनाए रखेगी, ताकि भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और वहां रहने वाले अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

बीएसएफ के अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी

समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), पूर्वी कमान हैं। समिति के सदस्य नंबर 2 में महानिरीक्षक, बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय, दक्षिण बंगाल हैं। तीसरे सदस्य महानिरीक्षक, बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय, त्रिपुरा हैं। चौथे सदस्य मेंबर (योजना और विकास), एलपीएआई हैं।
End Of Feed