Chirag Paswan Security: चिराग पासवान को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, SSB की जगह CRPF जवान होंगे तैनात

Chirag Paswan Security: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अब सीआरपीएफ की सुरक्षा घेरे में रहेंगे। केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा को और बढ़ा दिया है।

चिराग पासवान को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा (फोटो- @ichiragpaswan)

Chirag Paswan Security: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की सुरक्षा में मोदी सरकार ने इजाफा किया है। चिराग पासवान को अब जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। अब चिराग पासवान की सुरक्षा सीआरपीएफ की एक टीम करेगी।

पहले SSB के जवान करते थे सुरक्षा

केंद्र सरकार ने कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी है और उन्हें ‘जेड श्रेणी’ की सुरक्षा प्रदान की है। 41 वर्षीय पासवान केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष भी हैं। अभी तक केंद्रीय अर्धसैनिक बल, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की एक छोटा सा दल उनकी सुरक्षा में तैनात था।

End Of Feed