देश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाने जा रही है मोदी सरकार, सुदूर से सुदूर इलाका होगा कनेक्ट, जानिए क्या है प्लान

प्रधानमंत्री के सलाहकार तरुण कपूर ने कहा है कि देश के किसी भी हिस्से में 50 से 100 किलोमीटर के दायरे में कोई-न-कोई एक्सप्रेसवे होगा।

देशभर में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाने जा रही है मोदी सरकार (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

मोदी सरकार देश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाने जाने जा रही है। एक के बाद कई राज्यों में एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं या बनाए जा चुके हैं। मोदी सरकार का प्लान है कि देश का हर इलाका एक्सप्रेसवे से कनेक्ट हो, ताकि यात्रा से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक में आसानी हो और समय की बचत हो।

हर 50-100KM के दायरे में एक्सप्रेसवे

प्रधानमंत्री के सलाहकार तरुण कपूर ने कहा है कि देश के किसी भी हिस्से में 50 से 100 किलोमीटर के दायरे में कोई-न-कोई एक्सप्रेसवे होगा। कपूर ने 20वें भारत-अमेरिका शिखर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा- "हमारा इरादा लोगों को 50 से 100 किलोमीटर के दायरे में एक्सप्रेसवे तक पहुंच मुहैया कराने का है।"

End Of Feed