संसद कांड: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब इस फोर्स को सौंपी गई सुरक्षा की जिम्मेदारी; जानिए क्या बदलेगा

Parliament Security Breach: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को संसद भवन परिसर के सर्वेक्षण का निर्देश दिया, जिससे व्यापक आधार पर सीआईएसएफ सुरक्षा और दमकल शाखा की नियमित तैनाती की जा सके। यह फैसला संसद सुरक्षा चूक के बाद लिया गया है।

संसद सुरक्षा में चूक मामला

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार अब संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक ऐसी फोर्स को देने की तैयारी में जो सरकारी इमारतों की सुरक्षा में सबसे ज्यादा अनुभवी है। यहां तक कि इस फोर्स का गठन भी इसी उद्देश्य के लिए किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, सरकार अब संसद भवन की व्यापक सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपने जा रही है।

सीआईएसएफ एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF)है जो वर्तमान में परमाणु और एयरोस्पेस डोमेन (उड़ान उद्योग संबंधी) के अंतर्गत प्रतिष्ठानों, असैन्य हवाई अड्डों और दिल्ली मेट्रो के अलावा राष्ट्रीय राजधानी में कई केंद्रीय मंत्रालयों के भवनों की सुरक्षा करता है।

सर्वेक्षण के बाद होगी नियमित तैनाती

सूत्रों की मानें तो केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को संसद भवन परिसर के सर्वेक्षण का निर्देश दिया, जिससे व्यापक आधार पर सीआईएसएफ सुरक्षा और दमकल शाखा की नियमित तैनाती की जा सके। केंद्र सरकार के मंत्रालयों की सुरक्षा करने वाली सीआईएसएफ की सरकारी भवन सुरक्षा (GBS) इकाई के विशेषज्ञ और वर्तमान संसद सुरक्षा टीम के अधिकारियों के साथ सीआईएसएस के अग्निशमन और बचाव अधिकारी इस सप्ताह के अंत में सर्वेक्षण शुरू करेंगे।

End Of Feed